IND vs BAN ODI World Cup 2023 : टीम इंडिया वनडे विश्व कप में अब अपने अगले मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी। भारतीय टीम अब तक खेले गए अपने तीन के तीन मुकाबले जीत चुकी है और जीत के रथ पर सवार है। वहीं बांग्लादेश ने अब तक खेले गए तीन में से एक ही मैच जीता है और दो में उसे हार मिली है। उम्मीद की जानी चाहिए कि कमजोर मानी जाने वाली बांग्लादेश के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा। अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा। इससे पहले कि मुकाबला शुरू हो, आपको ये जान लेना चाहिए कि पुणे में भारतीय टीम के वनडे में कैसे आंकड़े अब तक रहे हैं।
पुणे में साल 2013 में खेला गया था पहला वनडे इंटरनेशनल मैच
वैसे तो पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का इतिहास बहुत ज्यादा पुराना नहीं है। यहां पहला मुकाबला साल 2013 में खेला गया था, तब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने थीं। मजे की बात ये है कि उद्घाटक मुकाबले में ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद साल 2017 में जब भारतीय टीम फिर से यहां खेलने के लिए उतरी तो इंग्लैंड को तीन विकेट से हराकर अपनी जीत का श्रीगणेश किया। टीम इंडिया ने साल 2013 से लेकर अब तक यहां पर कुल सात मैच खेले हैं, जिसमें से चार में उसे जीत मिली है और तीन में हार का भी सामना करना पड़ा है। लेकिन अगर पिछले तीन मैचों की बात की जाए तो टीम इंडिया दो मैच जीतने में कामयाब रही है।
पहली बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के मैच की मेजबानी करेगा पुणे
आईसीसी विश्व कप के किसी मुकाबले की मेजबानी पुणे का ये स्टेडियम पहली बार कर रहा है। इससे पहले भारत में साल 2011 में वनडे विश्व कप खेला गया था, तब ये स्टेडियम अस्तित्व में ही नहीं था। यानी वहां के फैंस के लिए भी ये अपने आप में एक अनोखा अनुभव होगा। साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम यहां पर पहली बार वनडे मैच खेलने के लिए उतरेगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें यहां खेल चुकी हैं। देखना होगा कि भारतीय टीम के खिलाड़ी यहां पर कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
कगिसो रबाडा ने रचा कीर्तिमान, इस खास मुकाम को किया हासिल
सूर्यकुमार यादव को कब मिलेगा मौका, बैठे बैठे न कट जाए पूरा विश्व कप!