IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर बल्लेबाज करने का फैसला लिया। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले का आयोजन पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में किया जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने काफी धीमी शुरुआत की है, लेकिन इसी बीच टीम इंडिया ने भी एक बड़ चूक कर दी है। जिसका उन्हें इस मैच में आगे नुकसान हो सकता है। भारतीय टीम ने इस मैच के शुरुआत में ही एक बड़ा मौका गंवा दिया है।
टीम इंडिया के हुआ चूक
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में के पांचवें ओवर में बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की पहली ही गेंद पर टीम इंडिया से न चाहते हुए भी ये भूल हो गई। दरअसल बुमराह की गेंद पर तंजिद हसन बल्लेबाजी कर रहे थे। बुमराह ने 140.6 किमी प्रति घंटा की रफतार से गेंद फेंकी। इस गेंद पर उन्हें काफी लेट स्विंग मिला। बुमराह की इस यॉर्कर गेंद को खेलने के लिए तंजिद ने काफी देरी से अपना बल्ला नीचे किया। तब तक गेंद उनके पैड से लग गई थी, लेकिन पैड के बाद गेंद उन्हें बल्ले से भी जाकर लगी। हालांकि किसी भी खिलाड़ी ने इस गेंद पर अपील नहीं किया।
इस गेंद के रिप्ले से पता चला कि गेंद पहले पैड से लगी थी और बॉल-ट्रैकिंग में वह LBW आउट थे। वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस गेंद पर अपील तक नहीं की। भारत को यह मैच में आगे नुकसान दे सकता है। 5वें ओवर में हुई ये गलती के कारण बांग्लादेश को एक अच्छी शुरुआत भी मिल गई है। फैंस अब यही चाह रहे होंगे कि तंजिद हसन जल्द से जल्द आउट हो जाए और टीम को कोई नुकसान न हो।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश: लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।
यह भी पढ़ें
IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश मैच से कप्तान ही हुआ बाहर, चोट के चलते टीम को लगा बड़ा झटका
IND vs BAN: रोहित शर्मा ने फिर इस खिलाड़ी को नहीं दिया मौका, लगातार चौथे मैच में बैठना पड़ेगा बाहर