भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। एक तरफ जहां सभी फैंस की नजरें 27 अक्टूबर से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले पर हैं तो वहीं इस पर भी है कि चयनकर्ता टी20 सीरीज के लिए कब तक टीम का ऐलान करते हैं और उसमें किन प्लेयर्स की वापसी देखने को मिलेगी। मेहमान टीम बांग्लादेश की तरफ से भी अभी तक टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। बांग्लादेश की टीम टी20 फॉर्मेट में पिछले कुछ सालों में बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब हुई है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलने वाली टीम इंडिया इस सीरीज में उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी।
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का रहेगा ये पूरा शेड्यूल
तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत और बांग्लादेश के बीच पहला मुकाबला ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला देश की राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 अक्टूबर को होगा जबकि इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। ये सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे, जिसमें टॉस शाम 6:30 पर होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच पिछला टी20 मुकाबला इसी साल जून महीने में हुए वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था जिसे टीम इंडिया ने बड़ी ही आसानी से 50 रनों से अपने नाम किया था।
भारत का अब तक रहा बांग्लादेश के खिलाफ एकतरफा प्रदर्शन
टी20 इंटरनेशनल में भारत और बांग्लादेश के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें साफतौर पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिखाई पड़ता है, जिसमें दोनों टीमों के बीच अब तक 14 मुकाबले इस फॉर्मेट में खेले गए हैं और उसमें से 13 बार भारतीय टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई तो वहीं बांग्लादेश एक मैच ही जीत सकी। साल 2019-20 में भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी जो दिल्ली में खेले गए पहले मुकाबले को बांग्लादेश की टीम 7 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही थी जो उनकी अब तक भारत के खिलाफ ये इस फॉर्मेट में एकमात्र जीत है।
ये भी पढ़ें