IND vs BAN: भारत के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड क्रिकेट के महानतम सलामी बल्लेबाज माने जाने वाले सुनील गावस्कर आज की तारीख में दुनिया के बेस्ट क्रिकेट कमेंटेटर की लिस्ट में शामिल हैं। गावस्कर भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही सीरीज के दूसरे टेस्ट में कमेंट्री भी कर रहे हैं। तीसरे दिन के खेल के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान ने कुछ ऐसी बातें कही जो बांग्लादेश को चुभ सकता है। ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हुए गावस्कर ने बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन की तीखी आलोचना की। इस टिप्पणी का अंदाज ऐसा था जिससे शाकिब को मिर्ची लग सकती है।
शाकिब की बल्लेबाजी पर गावस्कर की तल्ख टिप्पणी
दरअसल, दूसरे टेस्ट के दौरान शाकिब अल हसन अपनी दोनों पारियों में जिस तरह से आउट हुए, गावस्कर पूर्व बांग्लादेशी कप्तान अतहर अली खान से उसपर बात कर रहे थे। बता दें कि पहली पारी में बांग्लादेशी कप्तान 39 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने उमेश यादव की गेंद को हवा में खेला जिसे मिड ऑफ पर खड़े चेतेश्वर पुजारा ने बड़ी आसानी से लपककर शाकिब को पवेलिय की राह पकड़ा दी। दूसरी पारी में उन्होंने क्रीज पर थोड़ा वक्त गुजारने के बाद जयदेव उनादकट की गेंद को कवर एरिया में हवाई यात्रा पर भेजा जो सीधे शुभमन गिल के हाथों में जाकर समा गई। शाकिब ने दूसरी पारी में 36 गेंदों पर सिर्फ 13 रन बनाए।
शाकिब पर भड़के सुनील गावस्कर
शाकिब के मैच में लगातार दो पारियों में एक ही तरीके से आउट होने पर कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर खुद को तल्ख टिप्पणी करने से नहीं रोक सके। उन्होंने कहा, "शाकिब की क्या उम्र है? उन्हें शायद अपनी आखों का इलाज कराना चाहिए। वह बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन वह दो बार एक ही तरीके से आउट हुए। मैं यह कहकर उनका अपमान नहीं करना चाहता, मुझे गलत न समझें। यह सिर्फ एक विचार है। वे सब ड्राइव करने वाली गेंदें नहीं थीं। वह स्लोअर डिलीवरी भी नहीं थी, उनमें अच्छी रफ्तार थी।"
भारत-बांग्लादेश सीरीज में शाकिब का बल्ले से प्रदर्शन
हालांकि इस सीरीज में शाकिब अल हसन का बल्ले से प्रदर्शन खास बुरा नहीं रहा। उन्होंने 2 मैच की 4 पारियों में 29 के औसत से 116 रन बनाए जिसे 84 रन की उनकी बेस्ट इनिंग भी शामिल है। वह इस सीरीज में जाकिर हसन और लिटन दास के बाद बांग्लादेश के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे।