IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार (7 दिसंबर) को होने वाला दूसरा वनडे मैच टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है। रोहित शर्मा एंड टीम को सीरीज में बने रहने के लिए यहां हर हाल में जीत जरूरी है। पहले मुकाबले में एक विकेट से हारने वाली टीम इंडिया के लिए इस मैच में किसी भी तरह की गलती की कोई गुंजाईश नहीं है और उसे जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि यह मुकाबला भी मीरपुर के उसी मैदान पर खेला जा रहा है जहां बांग्लादेश का रिकॉर्ड बेहद खतरनाक है।
बांग्लादेश की टीम भले ही भारतीय टीम के सामने कहीं नहीं ठहरती है और आईसीसी रैंकिंग में वह काफी नीचे है, लेकिन जब बात आती है ढाका के मीरपुर स्थित शेरे बांग्ला स्टेडियम की तो यहां मेजबान टीम बड़ी से बड़ी टीमों को मात देने में माहिर है।
बांग्लादेश का गढ़
शेरे बांग्ला स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं रहा है खासकर पिछले कुछ मुकाबलों में। आंकड़ों से समझें तो दोनों टीमों के बीच यहां खेले गए पिछले पांच मैचों में बांग्लादेश ने तीन जबकि भारत ने दो मुकाबले जीते हैं। वहीं इस मैदान पर ओवरऑल बांग्लादेश ने पिछले 10 मैचों में कुल 7 बार जीत हासिल की है और तीन बार उसे हार का सामना करना पड़ा है।
मीरपुर में भारत-बांग्लादेश:
मीरपुर के इस प्रतिष्ठित और पुराने मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो 2007 में पहली बार यहां दोनों की भिड़ंत हुई थी। उस वक्त भारत ने 5 विकेट से बाजी मारी थी। उसके बाद से अब तक दोनों के बीच यहां कुल 14 बार मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने 9, बांग्लादेश ने 4 बार जीत हासिल की है। जबकि एक मुकाबले में कोई परिणाम नहीं निकला।
- मैच: 14
- भारत जीता: 9
- बांग्लादेश जीता: 4
- कोई परिणाम नहीं: 1
शेरे बांग्ला में सर्वाधिक रन:
इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो टॉप 5 में सभी बांग्लादेशी खिलाड़ी ही शामिल हैं। इसमें तमीम इकबाल 2795 रन के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं मौजूदा टीम से शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम और महमुदुल्लाह टॉप 5 में शामिल हैं और तीनों के ही 1500 से अधिक रन हैं। भारत के विराट कोहली 795 रन बनाकर छठे नंबर पर हैं।
- तमीम इकबाल: 2795
- मुश्फिकुर रहीम: 2634
- शाकिब अल हसन: 2582
- महमुदुल्लाह: 1787
- इमरूल काएस: 1169
शेरे बांग्ला में सर्वाधिक विकेट:
शेरे बांग्ला स्टेडियम में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो टॉप 8 में सारे बांग्लादेशी खिलाड़ी ही मौजूद हैं। इसमें शाकिब रिकॉर्ड 127 विकेट के साथ सबसे ज्यादा शिकार करने वाले खिलाड़ी हैं।
- शाकिब अल हसन: 127
- मशरफे मुर्तजा: 94
- अब्दुर रज्जाक: 75
- रूबेल हुसैन: 65
- मुस्तफिजुर रहमान: 47