Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs BAN: विराट कोहली का कीर्तिमान ध्वस्त, कप्तान रोहित शर्मा ने छोड़ दिया सबको पीछे

IND vs BAN: विराट कोहली का कीर्तिमान ध्वस्त, कप्तान रोहित शर्मा ने छोड़ दिया सबको पीछे

IND vs BAN: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ रही है। बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Feb 20, 2025 16:43 IST, Updated : Feb 20, 2025 16:43 IST
IND vs BAN
Image Source : AP रोहित शर्मा

IND vs BAN: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का आगाज हो गया है। टीम इंडिया टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश का सामना कर रही है। ये मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। इससे पहले कराची में 19 फरवरी को ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हुआ जिसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया। अब टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भारत और बांग्लादेश आमने-सामने हैं। इस मैच में बांग्लादेश कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा तीसरी बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत कर रहे हैं। इससे पहले वह 2013 और 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इस तरह कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पछाड़ते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। दरअसल, रोहित शर्मा सबसे ज्यादा लिमिटेड ओवर ICC टूर्नामेंट यानी वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और T20 वर्ल्ड कप खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। बता दें, रोहित शर्मा ने अपने करियर में लिमिटेड ओवर फॉर्मेट वाले 15 ICC टूर्नामेंट खेले हैं। इनमें 3 ICC वनडे वर्ल्ड कप, 3 ICC चैंपियंस ट्रॉफी और 9 ICC T20 वर्ल्ड कप शामिल हैं। 

भारत के लिए सबसे ज्यादा लिमिटेड ओवर ICC टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाड़ी (वर्ल्ड कप + चैंपियंस ट्रॉफी + T20 वर्ल्ड कप)

  • 15 बार - रोहित शर्मा* (3+3+9)
  • 14 बार - विराट कोहली* 
  • 14 बार - एमएस धोनी
  • 14 बार - युवराज सिंह

सबसे ज्यादा ICC टूर्नामेंट खेलने के मामले में भी रोहित शर्मा सबसे आगे हैं। रोहित ने 3 वनडे वर्ल्ड कप, 3 ICC चैंपियंस ट्रॉफी और 9 T20 वर्ल्ड कप के अलावा 2 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेले हैं। इस हिसाब से उन्होंने कुल 17 ICC टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 16 ICC टूर्नामेंट अब तक खेल चुके हैं। 

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy: पहले ही मैच में पिटी पाकिस्तान की भद्द, टूटा शर्मनाक रिकॉर्ड, गेंदबाज 'शतक' से चूका

चैंपियंस ट्रॉफी में 12 साल बाद हुआ बड़ा चमत्कार, कीवी बल्लेबाज ने पहली बार ये काम कर मचाया तहलका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement