Thursday, September 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रेड बॉल क्रिकेट में 634 दिन बाद स्टार खिलाड़ी वापसी के लिए तैयार, दिसंबर 2022 में खेला था आखिरी टेस्ट

रेड बॉल क्रिकेट में 634 दिन बाद स्टार खिलाड़ी वापसी के लिए तैयार, दिसंबर 2022 में खेला था आखिरी टेस्ट

टीम इंडिया चेन्नई टेस्ट में 19 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी। इस मैच के जरिए टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी लंबे समय बाद रेड बॉल क्रिकेट में कमबैक करने के लिए तैयार है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: September 19, 2024 9:42 IST
Test Cricket- India TV Hindi
Image Source : GETTY टीम इंडिया

जिस घड़ी का सभी को इंतजार था वो आ चुकी है। भारतीय टीम 42 दिन के लंबे ब्रेक के बाद एक्शन में लौटने के लिए तैयार है। चेन्नई में आज यानी 19 सितंबर से टीम इंडिया मेहमान टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में होगी। भारतीय टीम मैदान पर लौटने के साथ ही स्टार बल्लेबाज की भी लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी होने जा रही है। ये स्टार खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत है।

2 साल में पहला टेस्ट खेलने के लिए तैयार 

पंत दो साल में अपना पहला टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं। बुधवार को नेट अभ्यास के दौरान उन्होंने अपने पुराने खेल की झलक भी पेश की। दिसंबर 2022 में भयावह कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद क्रिकेट के मैदान पर शीर्ष स्तर पर वापसी करना साधारण बात नहीं है। आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि पंत ने अपना पिछला टेस्ट मैच 634 दिन पहले खेला था। संयोग की बात ये है कि उन्होंने अपना पिछला टेस्ट भी बांग्लादेश के खिलाफ ही साल 2022 में खेला था।

पंत अब इसी टीम के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट में कमबैक करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ध्रुव जुरेल ने अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से प्रभावित किया लेकिन पंत ने वापसी के साथ ही बता दिया कि रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया की पहली पसंद वही हैं।

ऋषभ पंत खतरनाक खिलाड़ी

अगर टीम प्रबंधन इस मैच के लिए जुरेल को ही खिलाने का फैसला करता तो कोई भी टीम को दोष नहीं दे सकता था लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने पंत की अहमियत के बारे में बताया। हेड कोच ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सभी जानते हैं कि वह बल्लेबाज के तौर पर कितना खतरनाक हो सकता है और टेस्ट क्रिकेट में वह क्या कर सकता है। उसने दुनिया भर में हर जगह रन बनाए हैं। हमेशा अच्छा होता है कि उसके जैसा कोई ऐसा खिलाड़ी हो जो हमारे लिए मैच में जीत की राह तैयार कर सके और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह बहुत प्रभाव भी डाल सके।  ऋषभ पंत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के साथ की। वह T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे लेकिन अब जाकर उनकी लंबे फॉर्मेट में वापसी हो रही है।

(Input- PTI)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement