Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs BAN, 3rd T20I: बल्लेबाज या गेंदबाज, हैदराबाद में किसका राज? जानिए पिच रिपोर्ट

IND vs BAN, 3rd T20I: बल्लेबाज या गेंदबाज, हैदराबाद में किसका राज? जानिए पिच रिपोर्ट

भारत और बांग्लादेश के बीच T20I सीरीज का आखिरी मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की नजरें बांग्लादेश का सूपड़ा करने पर होगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published on: October 11, 2024 18:20 IST
IND vs BAN- India TV Hindi
Image Source : PTI IND vs BAN

IND vs BAN Pitch Report: भारतीय क्रिकेट टीम पहले 2 मैच जीतकर T20I सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है और अब उसकी नजरें बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने पर लगी हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा T20I मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि टीम इंडिया इस आखिरी मुकाबलें में प्लेइंग इलेवन में युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती हैं जिसमें हर्षित राणा, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा और रवि बिश्नोई शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को पहले 2 मैचौं की प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था।

दूसरी तरफ सीरीज के आखिरी मैच में बांग्लादेश अपना सम्मान बचाने के इरादे से उतरेगी। टीम के अनुभवी खिलाड़ी महमदुल्लाह का ये आखिरी T20I मैच भी है। ऐसे में बांग्लादेश टीम अपने हीरो को जीत से विदाई देना चाहेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि सीरीज के आखिरी मुकाबलें में कौन सी टीम बाजी मारने में कामयाब होती है।

IND vs BAN 3rd T20I के लिए हैदराबाद की पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है। फैंस को तीसरे T20I मैच में हाई स्कोर गेम देखने को मिल सकता है। हैदराबाद में अब तक खेले गए 2 T20I मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें बड़े लक्ष्यों का पीछा करते हुए जीत दर्ज करने में सफल रही हैं।

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में टॉस का अहम रोल

  • अब तक खेले गए कुल T20I मैच - 2
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच: 0
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच: 2
  • पहली पारी का औसत स्कोर: 196
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर: 198
  • सबसे बड़ा स्कोर: भारत बनाम वेस्टइंडीज- 209/4
  • सबसे कम स्कोर: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत- 186/7

IND vs BAN तीसरे T20I की संभावित प्लेइंग XI 

भारत की संभावित प्लेइंग XI: जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

बांग्लादेश की प्लेइंग XI: परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

यह भी पढ़ें:

3 साल, 8 महीने और 6 दिन; जीत के लिए तरसा पाकिस्तान, टीम के माथे पर लगे ये बड़े कलंक

पाकिस्तान की शर्मनाक हार से ध्वस्त हुआ डॉन ब्रैडमैन का कीर्तिमान, जो रूट ने रच दिया इतिहास

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement