IND vs BAN: कोहली की शानदार सेंचुरी, टीम इंडिया ने लगाया जीत का चौका
IND vs BAN: कोहली की शानदार सेंचुरी, टीम इंडिया ने लगाया जीत का चौका
IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में जीत का चौका लगा दिया है। टीम इंडिया के लिए इस मैच के हीरो विराट कोहली रहे।
Written By: Deepesh Sharma Published : Oct 19, 2023 12:00 IST, Updated : Oct 19, 2023 21:44 IST
IND vs BAN, ODI World Cup: वनडेवर्ल्ड कप 2023 के अपने चौथे मुकाबले में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से था। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया है। टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने नाबाद रहते हुए शानदार शतक जड़ा। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बांग्लादेश ने भारत को जीतने के लिए 257 रनों का टारगेट दिया। जवाब में टीम इंडिया ने 42वें ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर टारगेट को चेज कर लिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने जारी वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत हासिल की है।
विराट कोहली की नाबाद 103 रन की पारी के दम पर टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 48, शुभमन गिल ने 53, श्रेयस अय्यर ने 19 और केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए।
Oct 19, 20239:17 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
टीम इंडिया जीत के करीब
टीम इंडिया को जीत के लिए अब 8 रनों की जरूरत है, वहीं इतने ही रन विराट कोहली को अपने शतक के लिए भी चाहिए।
Oct 19, 20238:45 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
कोहली की फिफ्टी, अय्यर आउट
विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। वहीं श्रेयस अय्यर 19 रन बनाकर चलते बने।
Oct 19, 20238:20 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
कोहली और अय्यर जमे
2 विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को संभाल लिया है। विराट 44 और अय्यर 17 रन बनाकर नॉट आउट हैं।
Oct 19, 20237:58 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
गिल हुए आउट
शुभमन गिल 53 रन बनाकर बड़ा शॉट खेलने के चलते आउट हो गए। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए।
Oct 19, 20237:48 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
रोहित लौटे वापस
कप्तान रोहित शर्मा 48 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। उन्हें हसन महमूद ने आउट कर दिया।
Oct 19, 20236:02 PM (IST)Posted by Govind Singh
बांग्लादेश ने बनाए 256 रन
बांग्लादेश ने भारतीय टीम को जीतने के लिए 257 रनों का टारगेट दिया है। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी हुई थी, लेकिन बाद के आने वाले बल्लेबाज उसका फायदा नहीं उठा पाए। बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाजों ने 93 रनों की साझेदारी की। टीम के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। उनके अलावा तंजीद हसन ने 51 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए।
Oct 19, 20235:58 PM (IST)Posted by Govind Singh
बुमराह ने हासिल किया विकेट
जसप्रीत बुमराह ने महमूदुल्लाह को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई है। वह अच्छी लय में नजर आ रही थी। महमूदुल्लाह ने 46 रनों का योगदान दिया।
Oct 19, 20235:45 PM (IST)Posted by Govind Singh
बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा
बांग्लादेश का सातवां विकेट गिर गया है। नसुम अहमद मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल के कैच थमा बैठे। उन्होंने मैच में सिर्फ 14 रन ही बनाए हैं।
Oct 19, 20235:18 PM (IST)Posted by Govind Singh
बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा
बांग्लादेश की टीम को छठा झटका लगा है। रवींद्र जडेजा ने हवा में डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़कर मुश्किफुकर रहीम को पवेलियन की राह दिखाई है। रहीम ने 38 रन बनाए। 42.3 ओवर में बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं।
Oct 19, 20234:58 PM (IST)Posted by Govind Singh
बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौटी
बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। तौहीद हृदयोय शार्दुल ठाकुर की गेंद पर शुभमन गिल को कैच दे बैठे। उन्होंने मैच में 16 रन बनाए। बांग्लादेश ने 38 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं।
Oct 19, 20234:54 PM (IST)Posted by Govind Singh
बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा
रवींद्र जडेजा ने लिटन दास को आउट कर दिया है। लिटन अच्छी लय में नजर आ रहे थे। लेकिन जडेजा के जाल में वह फंस गए। उन्होंने मैच में 66 रन बनाए।
Oct 19, 20233:57 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत को तीसरी सफलता
मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलवाई है। सिराज ने मेहदी हसन को आउट किया। मेहदी ने सिर्फ 3 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश का स्कोर 129/3
Oct 19, 20233:41 PM (IST)Posted by Govind Singh
रवींद्र जडेजा ने दिलाया विकेट
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने नजमुल हसन शांतो को आउट किया है। शांतो सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए हैं।
Oct 19, 20233:21 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
बांग्लादेश को पहला झटका
बांग्लादेश की टीम को पहला झटका लगा है। तंजिद हसन को कुलदीप यादव ने आउट किया। तंजिद ने इस मैच में 43 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश का स्कोर 93/1
Oct 19, 20233:14 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
तंजिद की 50
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन ने 41 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। तंजिद की शानदार पारी के बांग्लादेश की टीम को काफी अच्छी शुरुआत मिल गई है। इस मैच के 5वें ओवर में वह LBW आउट थे, लेकिन भारत के किसी भी खिलाड़ी ने अपील नहीं किया था।
Oct 19, 20232:52 PM (IST)Posted by Mohid Khan
चोट के चलते मैदान से बाहर गए पांड्या
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच के बीच टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है। स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोट के चलते मैदान से बाहर चले गए हैं।
Oct 19, 20232:34 PM (IST)Posted by Mohid Khan
7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर
बांग्लादेश के ओपनर्स ने काफी धीमी शुरुआत की है। शुरुआती 7 ओवर के बाद बांग्लादेश ने बिना किसी नुकसान पर 27 रन बनाए हैं। तंजिद हसन और लिटन दास क्रीज पर हैं।
बांग्लादेश की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। शाकिब अल हसन की जगह नजमुल हुसैन शान्तो इस मैच में बांग्लादेश टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 3 और बांग्लादेश ने एक मैच जीता है। 2007 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश को लगातार तीन वर्ल्ड कप मैचों में हराया है।
Oct 19, 202312:17 PM (IST)Posted by Mohid Khan
पुणे के मौसम का हाल
AccuWeather की रिपोर्ट अनुसार, अच्छी खबर यह है कि पुणे में गुरुवार को बारिश की संभावनाएं 3 प्रतिशत है, जो ना के बराबर ही है। लेकिन बताया जा रहा है कि अरब सागर में एक चक्रवात बनने की संभावना है। इसका नाम तेज रखा गया है, इसकी वजह से पुणे के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन