
IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच दुबई में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच जारी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 49.4 ओवर में 228 रनों पर ढेर हो गई। बांग्लादेश को इस स्कोर तक पहुंचाने में जैकर अली और तौहीद हृदोय का बड़ा हाथ रहा। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 154 रनों की साझेदारी हुई। तौहीद हृदोय ने शानदार शतक लगाया। वहीं, जैकर अली ने 68 रन बनाए।
भारत के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने कमाल किया। शमी ने बांग्लादेश के 5 बल्लेबाजों का शिकार करते हुए रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। शमी वनडे में सबसे कम गेंदों पर 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा। स्टार्क ने 5240 गेंदों पर 200 विकेट झटके थे जबकि शमी ने महज 5126 गेंदों में ही 200 विकेट का आंकड़ा छू लिया। शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट अपनी झोली में डाले और ICC वनडे टूर्नामेंट में 5वीं बार 5 विकेट हॉल लेने का बड़ा कारनामा किया।
ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज
- 5 - मोहम्मद शमी (19 पारी)
- 3 - मिशेल स्टार्क (32 पारी)
- 3 - शाहिद अफरीदी (36 पारी)
- 3 - ग्लेन मैक्ग्रा (51 पारी)
शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए अपने पहले ही मैच में 5 विकेट लेने बड़ा कारनामा किया। वह चैंपियंस ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा के बाद 5 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। जडेजा ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट लेने का कमाल किया था।
चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले भारतीय
- 5/36 - रवींद्र जडेजा बनाम वेस्टइंडीज द, ओवल (2013)
- 5/53 - मोहम्मद शमी बनाम बांग्लादेश, दुबई (2025)
मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट चटकाने के साथ ही जहीर खान का बहुत बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया, जो कई सालों से नहीं टूटा था। शमी अब ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। शमी के नाम अब 60 विकेट हो गए हैं जबकि जहीर खान ने ICC वनडे टूर्नामेंट में भारत की ओर से खेलते हुए 59 विकेट चटकाए थे।
ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
- 60 - मोहम्मद शमी (19 पारी)
- 59 - जहीर खान (32 पारी)
- 47 - जवागल श्रीनाथ (36 पारी)
- 43 - रवींद्र जडेजा (32 पारी)
शमी पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी शिरकत कर रहे हैं। इस तरह वह चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज और पहले भारतीय बॉलर बन गए। इससे पहले जोश हेजलवुड ने चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए 6 विकेट झटके थे। शमी वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में पांच विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज हैं।