Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs BAN: 'हम भी इंसान ही हैं', दूसरे टेस्ट के बाद राहुल को क्यों देना पड़ा इतना बड़ा बयान

IND vs BAN: 'हम भी इंसान ही हैं', दूसरे टेस्ट के बाद राहुल को क्यों देना पड़ा इतना बड़ा बयान

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने जीत के बाद एक बड़ा बयान दिया है।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Dec 25, 2022 18:14 IST, Updated : Dec 25, 2022 18:14 IST
KL Rahul
Image Source : AP केएल राहुल

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। चौथे दगिन मात्र 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया एक बार मुसीबत में नजर आ रही थी। लेकिन अंत में श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने एक मुश्किल पिच पर टीम को जीत दिला दी। इस जीत के बाद टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने एक बड़ा बयान दिया है।

राहुल ने जीत के बाद क्या कहा?

केएल राहुल ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन 7 विकेट गंवाने के बावजूद उन्हें अपने बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा था। भारत ने सुबह चार विकेट पर 45 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए जिससे स्कोर 7 विकेट पर 74 रन हो गया। श्रेयस अय्यर (46 गेंदो पर नाबाद 29) और रविचंद्रन अश्विन (66 गेंदों पर नाबाद 42) ने यहीं से जिम्मेदारी संभालकर 71 रन की साझेदारी की और भारत को चौथे दिन लंच से पहले ही लक्ष्य तक पहुंचाया।

राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘आपको क्रीज पर मौजूद अपने बल्लेबाजों पर भरोसा दिखाना होता है। हमें उन पर विश्वास था लेकिन नर्वस भी थे। आखिर हम भी इंसान हैं। लेकिन हमें अपने बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा था। आज अश्विन और श्रेयस ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करके भारत को जीत दिलाई। हम किसी भी समय यह मानकर नहीं चल रहे थे जीत आसान होगी। हम जानते थे कि रन बनाने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी।’’ 

उनादकट की जमकर की तारीफ

राहुल ने कहा, ‘‘नई गेंद से रन बनाना और मुश्किल होता। हमने उम्मीद से अधिक विकेट गंवाए। हमने गलतियां की लेकिन हम इससे सबक लेंगे और उम्मीद है कि भविष्य में हम इस तरह की परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’’ रोहित शर्मा की जगह टीम की अगुवाई कर रहे राहुल ने अपने गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘सीरीज में जीत से पता चलता है कि हमने अपने तेज गेंदबाजों को किस तरह से तैयार किया है। अश्विन और अक्षर पटेल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। उमेश (यादव) ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। जयदेव उनादकट ने लंबे समय बाद वापसी की लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और वह अधिक विकेट लेने के हकदार थे। लेकिन उन्होंने जो दबाव बनाया उसका अश्विन और अक्षर ने फायदा उठाया।’’ 

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का मानना है कि अगर उनकी टीम एक विकेट और हासिल कर लेती तो परिणाम भिन्न होता। उन्होंने हालांकि अश्विन को पूरा श्रेय दिया जिन्होंने शानदार पारी खेली। उन्होंने कहा,‘‘ प्रत्येक ने योगदान दिया। हमने इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया। श्रेयस और अश्विन ने दबाव में अच्छी बल्लेबाजी की। हमें एक और विकेट की दरकार थी। हम कई तरह के अगर मगर पर विचार कर सकते हैं लेकिन मुझे खुशी है कि हमने उन्हें कड़ी चुनौती दी।’’ शाकिब ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से मैं पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया लेकिन यहां मैंने अच्छी गेंदबाजी की। टीम जिस मानसिकता से खेली उससे मैं खुश हूं। उम्मीद है कि अगले साल हमें बेहतर परिणाम मिलेंगे।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement