IND vs BAN: भारत को मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेलना है। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है पर उसकी नजरें अगले मैच को जीतकर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने पर टिकी हुई हैं। भारतीय टीम के इस इरादे और और उसके लिए जरूरी योजना के बीच टीम के कप्तान केएल राहुल आकर खड़े हो गए हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि अगले टेस्ट में भारतीय टीम को अपने दोनों पहली पसंद वाले सलामी बल्लेबाजों के बिना मैदान में उतरना पड़ सकता है। क्लीन स्वीप को अपना एकमात्र टारगेट बनाकर तैयारी में जुटी टीम इंडिया को अगले मैच से ठीक एक दिन पहले बुधवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान एक ऐसी स्थिति से रुबरु होना पड़ा जो उसे मैदान पर परेशानी में डाल सकता है।
केएल राहुल की चोट ने बढ़ाई चिंता
नेट्स पर बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल के हाथ पर गेंद से चोट लग गई। उन्हें यह चोट गुरुवार को सीरीज के दूसरे टेस्ट के शुरू होने से एक दिन पहले लगी। हालांकि भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने संकेत दिए कि राहुल को लगी चोट गंभीर नहीं है पर वह अगले मैच में मैदान पर उतरेंगे या नहीं इसकी पुष्टि नहीं की। राठौर ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “वह फिलहाल ठीक लग रहे हैं। उम्मीद करते हैं वह अच्छे हो जाएंगे। डॉक्टर्स उनके चोट की जांच कर रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे।”
राठौर की गेंद से चोटिल हुए राहुल
खास बात यह है कि केएल राहुल को यह चोट नेट सेशन के आखिरी पलों में तब लगी जब प्रैक्टिस के लिए कोई और नहीं खुद बैटिंग कोच राठौर उन्हें गेंदें डाल रहे थे। इसके बाद राहुल अपनी चोट वाली जगह को रगड़ते नजर आए और बाद में टीम के डॉक्टर ने उनकी जांच शुरू की।
कौन बन सकता है कप्तान, किसकी लगेगी लॉटरी?
टीम इंडिया के रेग्यूलर कप्तान रोहित शर्मा पहले ही इंजरी के कारण चट्टोग्राम में हुए सीरीज के पहले टेस्ट को मिस कर चुके हैं। हाथ के अंगूठे में लगी चोट के ठीक नहीं होने के चलते उन्हें मीरपुर में होने वाले दूसरे मैच के लिए भी रूल आउट किया जा चुका है। इस हालात में टेस्ट सीरीज के लिए राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया था। अगर गुरुवार को शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए राहुल उपलब्ध नहीं होते हैं तो उनकी जगह टीम के उप कप्तान चेतेश्वर पुजारा को कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं राहुल की गैर-मौजूदगी टॉप ऑर्डर में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है। ईश्वरन को रोहित के स्टैंडबाई के तौर पर स्क्वॉड में जगह दी गई थी।