Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डबल सेंचुरी के बाद भी खतरे में ईशान की जगह, जगह छीनने के लिए टीम में ये खिलाड़ी मौजूद

डबल सेंचुरी के बाद भी खतरे में ईशान की जगह, जगह छीनने के लिए टीम में ये खिलाड़ी मौजूद

ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी ठोकी।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Dec 10, 2022 23:26 IST, Updated : Dec 10, 2022 23:26 IST
Ishan Kishan
Image Source : AP Ishan Kishan

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 227 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में ईशान किशन ने डबल सेंचुरी ठोककर सुर्खियां बटोर लीं। उन्होंने 210 रनों की एक शानदार पारी खेली। ईशान ने अपनी इस पारी से टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसी बीच इस खिलाड़ी ने टीम में अपने भविष्य को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

ईशान ने मारा मौके पर चौका 

बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड 210 रन की पारी खेलने वाले ईशान किशन ने भारतीय टीम में जगह के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा को को स्वीकार करते हुए कहा कि वह सीमित मौके को भुनाने की जरूरत से अच्छी तरह वाकिफ है। चोटिल रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम में जगह बनाने वाले ईशान ने वनडे इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक बनाया। भारतीय टीम जनवरी में जब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी तब चीजें बदल सकती हैं क्योंकि रोहित फिट होंगे और शिखर धवन भी टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा वनडे टीम में सीमित मौकों पर शुभमन गिल ने भी खुद को साबित किया है।

किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे ईशान?

ईशान ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इस टीम में बल्लेबाजी क्रम निश्चित है। कई बड़े खिलाड़ी अलग-अलग क्रम पर खेल रहे हैं। यह प्रदर्शन के बारे में है और मैं शिकायत नहीं कर सकता कि मैं इस स्थान पर बल्लेबाजी करना चाहता हूं।’’ ईशान के लिए मैच में मिले मौके का फायदा उठाना महत्व रखता है।   उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐसा मौका है जब आपको बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत होती है क्योंकि आपको अपनी क्षमता दिखाने के लिए सिर्फ एक या दो मैच मिलेंगे। बड़ा खिलाड़ी ऐसे ही निकलता है, जो मौका मिलता है उसे भुना लेता है।’’ 

ईशान को इस बात की कोई परवाह नहीं कि उन्हें जनवरी में भारत के अगले वनडे में मौका मिलेगा या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बारे में नहीं सोचता कि मैं अगला मैच खेलूंगा या नहीं। मेरा काम मौका मिलने पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना है। मैं ज्यादा बात नहीं करता, मैं चाहता हूं कि मेरा बल्ला बोले।’’ भारतीय कोच राहुल द्रविड भी अपने शिष्य ईशान के प्रदर्शन से खुश दिखे। कोच ने पारी के बाद उन्हें गले लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘वह (द्रविड़) बहुत खुश थे क्योंकि वह जानते है कि एक खिलाड़ी को सिर्फ एक मौका चाहिए।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement