IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया पहला वनडे मेजबान टीम के नाम रहा। कम स्कोर वाले मैच में बांग्लादेश की टीम ने एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने भारत के 187 रन के आसान लक्ष्य को 24 गेंद बाकी रहते हुए हासिल कर लिया। लिटन दास की कप्तानी में पहली बार खेल रही बांग्लादेश की टीम के गेंदबाजों खासकर शाकिब अल हसन ने शानदार प्रदर्शन किया जबकि बल्लेबाजी में मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान की जोड़ी ने उसका बेड़ा पार किया।
टीम इंडिया के लिए उतार-चढ़ाव भरे इस मैच में शुरुआत के साथ-साथ अंत भी खराब हुई और एक समय में जीत की कगार पर खड़ी भारतीय टीम को आखिरी में हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार की वजह मुख्य तौर पर वे चार खिलाड़ी रहे जो एक समय टीम के हीरो बनने वाले थे।
केएल राहुल:
टीम के उपकप्तान केएल राहुल ने बतौर बल्लेबाज मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने भारत के लिए 70 गेंदों में 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। हालांकि विकेट के पीछे उनकी एक सबसे बड़ी गलती ने उन्हें सबसे बड़ा विलेन बना दिया। टीम के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहे राहुल ने मेहदी हसन का आसान कैच छोड़ दिया, जिसकी वजह से भारत आखिरी विकेट लेने से चूक गया औऱ मैच गंवा बैठा।
वाशिंगटन सुंदर:
भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया। उन्होंने 19 रन बनाने के साथ-साथ 5 ओवर की गेंदबाजी में 2 महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए। लेकिन सुंदर की फील्डिंग बेहद खराब रही और उन्होंने दो बाउंड्री छोड़ने के अलावा मेहदी हसन का ही एक आसान कैच पकड़ने की कोशिश नहीं की।
दीपक चाहर:
टीम के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने और पहले ओवर में ही विकेट लेने वाले दीपक चाहर ने आखिरी वक्त में निराश किया। शुरू के छह ओवर में महज 9 रन देने वाले दीपक ने बाकी के दो ओवरों में 23 रन लुटा दिए और एक विकेट निकालने की बजाय अहम मौके पर रन खर्च कर बैठे।
कुलदीप सेन:
अपना वनडे डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज कुलदीप सेन के पास भी आज हीरो बनने का मौका था। अफीफ हुसैन और इबादत हुसैन को एक ही ओवर में आउट करने के बाद हर तरफ उनकी तारीफ होने लगी थी। लेकिन अहम मौके पर उन्होंने एक ओवर में 14 रन देकर टीम को बैकफुट पर धकेलने का काम किया।