नर्वस नाइंटीज, यह एक ऐसा टर्म है जिससे दुनिया का हर बल्लेबाज बचना चाहता है। 90 से 100 के बीच में आउट होने पर बड़ा से बड़ा बल्लेबाज भी गमगीन हो जाता है। टीम इंडिया की नई दीवार के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा का अंदाज इस मामले में थोड़ा अलग है। वह बांग्लादेश के खिलाफ जारी सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 90 रन बनाकर आउट हो गए। वह अपने 19वें टेस्ट शतक से सिर्फ 10 रन के फासले से चूक गए। एक छोर से जहां भारत के कई अन्य बड़े बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए वह चटोग्राम की मुश्किल पिच पर डटे रहे। उन्होंने लंबा सफर तय किया पर शतक से चूक गए। नर्वस नाइंटीज का शिकार होकर भी पुजारा निराश नहीं हैं। उन्हें अपनी इस पारी से टीम इंडिया की जीत की दस्तक सुनाई देने लगी है।
पुजारा के लिए शतक नहीं जीत है अहम
चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि वह इस मुश्किल पिच पर 90 रन की पारी से भी खुश हैं क्योंकि यह दिनों दिन बदतर होगी। पुजारा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह बल्लेबाजी के लिए आसान पिच नहीं है इसलिये मैंने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे मैं सचमुच खुश हूं। कभी कभार आप तीन अंक के आंकड़े से कहीं ज्यादा टीम को जीत की स्थिति तक पहुंचाने की कोशिश करते हो।’’
खत्म नहीं हुआ 4 साल लंबा इंतजार
हालांकि पुजारा करीब चार साल से शतक नहीं जड़ पाए हैं। ऐसे में बुधवार को शतक जड़कर एक लंबे इंतजार को खत्म कर सकते थे। बेशक उन्हें यह स्थिति पता है पर उनके चेहरे पर शिकन नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज की पारी से खुश हूं, शतक नहीं बना पाने से परेशान नहीं हूं। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और अगर मैं इसी तरह से खेलता रहा तो यह (शतक) भी जल्द ही बन जाएगा।’’
यह पिच अभी और खराब होगी- पुजारा
पुजारा का मानना है कि जाहुर अहम चौधरी स्टेडियम की पिच पर मैच का नतीजा जरूर निकलेगा। उनके मुताबिक इस मैच में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि इसमें रिजल्ट निकलेगा और हमें रन बनाने होंगे। श्रेयस के साथ मेरी साझेदारी अहम थी, ऋषभ पंत के साथ भी क्योंकि हमने तब तीन विकेट गंवा दिए थे।’’
चेतेश्वर पुजारा के मुताबिक इस पिच पर पहली पारी में 350 रन का स्कोर भी निर्णायक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमने दिन में चार या पांच विकेट ही गंवाए होते तो बेहतर होता। मुझे अब भी लगता है कि पहली पारी में 350 रन का स्कोर इस पिच पर अच्छा स्कोर होगा क्योंकि इस पर टर्न है और हमारे पास तीन स्पिनर हैं।’’ उन्होंने आखिर में कहा, ‘‘पिच आगे खराब ही होगी।
इस मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की। भारत को शुरुआती तीन झटके जल्दी लग गए जिसके बाद पुजारा ने श्रेयस अय्यर के साथ जमकर बल्लेबाजी की। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 149 रन की अहस साझेदारी हुई। मैच के आखिरी गेंद पर टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल का विकेट गिरा। स्टंप्स पर अय्यर 82 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे और भारत का स्कोर था छह विकेट पर 278 रन।