
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के साथ करेगी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। चूंकि यह इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच है तो इंडियन फैंस इस मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फैंस की निगाहें इस बात पर भी टिकी हुई हैं कि भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान दुबई के मौसम का मिजाज कैसा रहेगा। तो आइए हम आपको बताते हैं दुबई के वेदर रिपोर्ट के बारे में।
दुबई का वेदर रिपोर्ट
मौसम की बात करें तो मुकाबले के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन पूरे मैच के दौरान हल्के बादल छाए रहेंगे। ऐसे में किसी भी कप्तान के लिए यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा विकल्प होगा होगा। वहीं मैच की दूसरी पारी में ओस भी आने की संभावना है उस वजह से दूसरी पारी में गेंदबाजों के लिए काम थोड़ा मुश्किल हो जाएगा। AccuWeather के अनुसार, मैच के समय बारिश की 25% संभावना है और वहीं 25 किमी/घंटा के रफ़्तार से हवा चलेगी। हालांकि अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो इसके लिए कोई रिज़र्व डे नहीं रखा गया है।
दुबई स्टेडियम के आंकड़े
वहीं अगर दुबई स्टेडियम की रिकॉर्ड की बात करें तो इस मैदान पर अब तक 58 वनडे मैच खेले गए हैं। यहां पर पहली पारी का औसतन स्कोर 218 है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 34 मुकाबले अपने नाम करने में कामयाब रही है। इन आंकड़ों को देखकर भी यह कहा जा सकता है जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा।
इस मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदॉय, मुशफिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जैकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन शाकिब, नाहिद राणा
यह भी पढ़ें:
Champions Trophy के इतिहास में 8 साल बाद हुआ ऐसा, इस खिलाड़ी ने अपने देश के लिए कर दिया बड़ा कारनामा
IND vs PAK: पाकिस्तान के लिए एक और टेंशन, इस खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस