IND vs BAN 2nd Test Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म; भारत का स्कोर 19/0, बांग्लादेश 227 पर सिमटी
IND vs BAN 2nd Test Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म; भारत का स्कोर 19/0, बांग्लादेश 227 पर सिमटी
IND vs BAN 2nd Test Day 1 Highlights: भारतीय टीम ने पहला टेस्ट 188 रन से जीता था। आज से शुरू हुए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत रही है।
Written By : Deepesh SharmaEdited By : Priyam SinhaPublished : Dec 22, 2022 7:15 IST, Updated : Dec 22, 2022 16:37 IST
IND vs BAN 2nd Test Day 1 Highlights: ढाका में भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ढाका में जारी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 188 रनों से जीता था। आज दूसरे टेस्ट का पहला दिन था और टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम 227 रनों पर सिमट गई। उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन के नाम 4-4 विकेट दर्ज हुए। वहीं लंबे समय बाद टीम में लौटे जयदेव उनादकट को भी दो सफलताएं मिलीं। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 8 ओवर में बिना किसी विकेट के 19 रन बनाए हैं। कप्तान केएल राहुल 3 और शुभमन गिल 14 रन बनाकर नाबाद हैं।
IND vs BAN 2nd Test Day 1 Highlights: पहले दिन की सभी हाइलाइट्स देखें यहां
Auto Refresh
Refresh
Dec 22, 20224:19 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
पहले दिन का खेल खत्म
भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। इस मैच की पहली पारी में बांग्लादेश की टीम 227 रनों पर सिमट गई। जवाब मे स्टंप्स तक भारत ने 8 ओवर में बिना किसी विकेट के 19 रन बना लिए हैं।
Dec 22, 20224:02 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
गिल और राहुल की अच्छी शुरुआत
शुभमन गिल और केएल राहुल की सधी हुई शुरुआत देखने को मिली है। बांग्लादेश की पारी 227 रनों पर सिमट गई थी। भारत ने 6 ओवर में 17 रन बना लिए हैं।
Dec 22, 20223:38 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
भारत की पारी शुरू
टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी शुरू कर दी है। पहले दिन अभी कुल 14 ओवर भारत को खेलने हैं। केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं।
Dec 22, 20223:26 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
बांग्लादेश 227 पर सिमटी
बांग्लादेश की पहली पारी 227 रनों पर सिमट गई है। रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को 4-4 विकेट मिले हैं। वहीं जयदेव उनादकट को दो सफलताएं मिलीं।
Dec 22, 20223:23 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
मोमिन को अश्विन ने किया आउट
बांग्लादेश को सेट बल्लेबाज मोमिन उल हक के रूप में 9वां झटका लग गया है। रविचंद्रन अश्विन को अपनी तीसरी सफलता मिली। मोमिन 84 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
Dec 22, 20223:21 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
बांग्लादेश को 8वां झटका
बांग्लादेश ने तस्कीन अहमद के रूप में अपना 8वां विकेट खो दिया है। बांग्लादेश ने 223 के स्कोर पर अपना 8वां विकेट गंवाया। उमेश यादव को इस पारी में अपनी चौथी सफलता मिली।
Dec 22, 20222:58 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
बांग्लादेश का 7वां विकेट गिरा
बांग्लादेश ने अपना 7वां विकेट खो दिया है। उमेश यादव को अपनी तीसरी सफलता मिली। नूरुल हसन 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
Dec 22, 20222:49 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा
उमेश यादव ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए मेहदी हसन मिराज को पवेलियन भेजा। बांग्लादेश को 216 के स्कोर पर छठा झटका लगा है।
Dec 22, 20221:51 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
टी तक बांग्लादेश का स्कोर
बांग्लादेश की टीम ने टी तक 57 ओवरों में 5 विकेट खोकर 187 रन बना लिए हैं। मोमिनुल हक 65 और मेहदी हसन 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
Dec 22, 20221:29 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
बांग्लादेश की आधी टीम लौटी
बांग्लादेश की टीम को पांचवां झटका लग चुका है। रविचंद्रन अश्विन ने लिटन दास को वापस भेजा।
Dec 22, 202212:53 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
बांग्लादेश को लगा चौथा झटका
बांग्लादेश को इस मैच में चौथा झटका लग गया है। भारत के जयदेव उनादकट ने मुशफिकुर रहीम को आउट कर अपना दूसरा विकेट झटका।
Dec 22, 202211:47 AM (IST)Posted by Deepesh Sharma
बांग्लादेश को तीसरा झटका
दूसरे टेस्ट के पहले दिन जैसे ही लंच के बाद बांग्लादेशी टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी उन्हें एक बड़ा झटका लगा। कप्तान शाकिब अल हसन उमेश यादव की गेंद पर आउट हो गए।
Dec 22, 202211:07 AM (IST)Posted by Deepesh Sharma
लंच तक बांग्लादेश का स्कोर
लंच तक बांग्लादेश की टीम ने 28 ओवर में दो विकेट खोकर 82 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शाकिब अल हसन 16 और मोमिनुल हक 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया की ओर से एक-एक विकेट जयदेव उनादकट और रविचंद्रन अश्विन ने झटका है।
Dec 22, 202210:18 AM (IST)Posted by Deepesh Sharma
बांग्लादेश को दूसरा झटका
बांग्लादेश को इस मैच में दूसरा झटका लग चुका है। अब रविचंद्रन अश्विन ने नजमुल हुसैन को आउट कर दिया है।
Dec 22, 202210:13 AM (IST)Posted by Deepesh Sharma
बांग्लादेश को पहला झटका
जयदेव उनादकट ने बांग्लादेश को पहला झटका दे दिया है। बांग्लादेश के ओपनर जाकिर हसन 15 रन बनाकर आउट हुए। 15 ओवर के बाद स्कोर 39 रन पर एक विकेट।
Dec 22, 20229:39 AM (IST)Posted by Deepesh Sharma
बांग्लादेश की सधी हुई शुरुआत
पहले बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेशी टीम ने सधी हुई शुरुआत की है। मेजबान टीम ने भारत को 8 ओवर तक कोई विकेट नहीं दिया है और उनके 20 रन हो चुके हैं।
Dec 22, 20229:15 AM (IST)Posted by Deepesh Sharma
टीम इंडिया को विकेट की तलाश
बांग्लादेश की पारी शुरू हो चुकी है। वहीं टीम इंडिया की ओर से दिन का पहले स्पैल मोहम्मद सिराज और उमेश यादव लेकर आए हैं। 3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 8 रन है और उनका कोई विकेट नहीं गिरा है।
दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीता है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, वहीं टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी।
इस सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है, ऐसे में टीवी पर हिंदी कमेंट्री के साथ इसे सोनी स्पोर्ट्स 3 जबकि इंग्लिश में सोनी स्पोर्ट्स 5 पर इसे देखा जा सकता है। इसके अलावा भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर भी इसका प्रसारण होगा।
Dec 22, 20227:21 AM (IST)Posted by Deepesh Sharma
टॉस का समय
दूसरे टेस्ट का टॉस भारतीय समयानुसार 8 बजकर 30 मिनट पर होगा। जबकि 9 बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी।
Dec 22, 20227:19 AM (IST)Posted by Deepesh Sharma
सीरीज का दूसरा टेस्ट आज
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज है। इस सीरीज में टीम इंडिया पहला टेस्ट 188 रन से जीतने के बाद 1-0 से आगे है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन