IND vs BAN ODI Series : भारत और बांग्लादेश के बीच इस वक्त वन डे सीरीज खेली जा रही है। ढाका में खेला गया पहला मैच भारतीय टीम एक विकेट से हरा गई थी। हालांकि भारतीय टीम एक बार जीत के काफी करीब थी और उसके केवल एक ही विकेट की दरकार थी, लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाजों की तारीफ करनी होगी, जिन्होंने आखिर तक हार नहीं मानी और टीम को जीत दिलाने में कामयाब हो गए। अब भारतीय टीम पर सीरीज हार का भी संकट मंडराने लगा है। तीन मैचों की सीरीज की यही खास बात है कि जो टीम पहला मैच जीत जाती है, उसके पास सीरीज पर भी कब्जा करने का मौका होता है। इस बीच अब सीरीज का दूसरा मैच सात दिसंबर को खेला जाएगा। हालांकि एक खिलाड़ी जिसने हाल ही में वन डे में टीम इंडिया की ओर से 93 रनों की पारी खेली थी, उसकी जगह टीम की प्लेइंग इलेवन में नहीं बन पा रही है। देखना होगा कि दूसरे और तीसरे मैच में ये खिलाड़ी खेलेगा या नहीं।
ऋषभ पंत के जाने के बाद अब केएल राहुल कर रहे हैं कीपिंग
टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे के पहले मैच से ठीक पहले ऋषभ पंत बाहर हो गए। खबरें इस तरह की आई कि ऋषभ पंत ने खुद ही वन डे सीरीज से ब्रेक मांगा था। इसके बाद संभावना थी कि इशान किशन को टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने तय किया कि उपकप्तान केएल राहुल मिडल आर्डर में बल्लेबाजी तो करेंगी ही, साथ ही कीपिंग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाएंगे। केएल राहुल ने अपने बल्ले से अपनी उपयोगिता भी साबित की। उन्होंने 70 गेंद पर 73 रनों की पारी खेली और टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने चार छक्के और पांच चौके भी लगाए। हालांकि उनके हाथ से एक कैच छूट गया, जो मैच में हार और जीत के बीच का अंतर साबित हुआ। जब बांग्लादेश के नौ विकेट गिर चुके थे, तब एक कैच उनके पास आया और गेंद उनके हाथ में भी आई, लेकिन इससे पहले कि वो कैच हो पाता, गेंद छिटककर जमीन पर गिर गई। यही एक ऐसा मौका था कि इसे भुना लिया जाता तो भारतीय टीम मैच अपने नाम कर चुकी होती, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
इशान किशन की टीम इंडिया में नहीं बन पा रही है जगह
केएल राहुल ने बताया है कि उनसे कहा गया है कि वे मिडल आर्डर में बल्लेबाजी करेंगे और कीपिंग भी करेंगे। ऐसे में पूरी संभावना है कि सीरीज के दूसरे मैच में भी ऐसा ही होगा। यानी इशान किशन के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बन पाएगी। ये हाल तब है, जब अभी हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर थी, तब उन्होंने 93 रनों की शानदार पारी खेली थी। सीरीज के पहले मैच में इशान किशन ने 20 रन बनाए थे, दूसरे मैच में उनके बल्ले से 93 रनों की पारी आई थी, उसके बाद तीसरे मैच में उन्होंने दस रन बनाए थे। तब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जा चुकी थी और शिखर धवन की कप्तानी में वो टीम खेल रही थी, जिन खिलाड़ियों को उस टीम में जगह नहीं मिली थी। अब देखना होगा कि सीरीज के बाकी दो मैचों में उन्हें मौका मिलेगा या नहीं।