Sunday, October 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs BAN 1st T20I Live: बांग्लादेश की आधी टीम लौटी पवेलियन, भारतीय गेंदबाजों का कहर जारी
Live now

IND vs BAN 1st T20I Live: बांग्लादेश की आधी टीम लौटी पवेलियन, भारतीय गेंदबाजों का कहर जारी

IND vs BAN 1st T20I Live Update: भारत और बांग्लादेश की टीम पहले टी20 मैच में आमने-सामने हैं। इस मुकाबले का आयोजन ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में किया जा रहा है।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: October 06, 2024 19:58 IST
IND vs BAN 1st T20I Live- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV IND vs BAN 1st T20I Live

IND vs BAN 1st T20I Live: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जा रहा है। ग्वालियर के नए वेन्यू पर इस मुकाबले का आयोजन किया जा रहा है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 14 में से 13 टी20 मैच जीते हैं। ऐसे में आइए इस मुकाबले के सभी लाइव अपडेट के बारे में जानें।

India vs Bangladesh 1st T20I Scorecard

Latest Cricket News

Live updates :IND vs BAN 1st T20I Live

Auto Refresh
Refresh
  • 7:56 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    बांग्लादेश ने 10 ओवर्स में बनाए 64 रन

    बांग्लादेश की टीम ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में 10 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। मेहदी हसन मिराज 6 जबकि नजमुल हुसैन शांतो 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 7:51 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    बांग्लादेश की आधी टीम लौटी पवेलियन

    वरुण चक्रवर्ती इस मैच में काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश को 5वां झटका दिया है। यह उनका इस मुकाबले में दूसरा विकेट है। वरुण चक्रवर्ती ने जकर अली को आउट किया है। जकर ने इस मैच में सिर्फ 8 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश का स्कोर 57/5

  • 7:43 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    मंयक यादव का कमाल!!!!

    मयंक यादव अपने डेब्यू मैच में कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पहला ओवर मेडन फेंकने के बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर में विकेट झटका है। मयंक यादव ने इस मुकाबले में महमूदुल्लाह को आउट किया है। महमूदुल्लाह ने इस मुकाबले में 2 गेंदों पर एक रन बनाए। बांग्लादेश का स्कोर 43/4

  • 7:40 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज आउट

    बांग्लादेश को वरुण चक्रवर्ती ने तीसरा झटका देते हुए तौहीद हृदोय को आउट किया। तौहीद हृदोय ने इस मुकाबले में 18 गेंदों पर 12 रन बनाए हैं। बांग्लादेश का स्कोर 40/3

  • 7:21 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    अर्शदीप का कमाल जारी

    अर्शदीप सिंह का इस मुकाबले में कमाल जारी है। उन्होंने बांग्लादेश को दूसरा झटका देते हुए परवेज हुसैन इमोन को आउट किया। परवेज हुसैन इमोन इस मुकाबले में 9 गेंदों पर 8 रन बनाए।

  • 7:08 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा

    बांग्लादेश की टीम को अर्शदीप सिंह ने पहला झटका दिया है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज लिटन दास को आउट किया। लिटन दास ने इस मुकाबले में दो गेंदों पर सिर्फ 4 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश का स्कोर 5/1

  • 7:05 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    बांग्लादेश की पारी शुरू

    बांग्लादेश की पारी शुरू हो गई है। टीम इंडिया की ओर अर्शदीप सिंह पहला ओवर कर रहे हैं। वहीं बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास और परवेज हुसैन इमोन ओपन कर रहे हैं।

  • 6:53 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    बांग्लादेश की प्लेइंग 11

    लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

  • 6:53 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत की प्लेइंग 11

    अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव

  • 6:35 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत ने जीता टॉस

    भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारत की ओर से दो खिलाड़ी इस मुकाबले में डेब्यू कर रहे हैं।

  • 5:44 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड

    लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और तंजीम हसन साकिब। 

  • 5:43 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड

    सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा।

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement