Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs BAN: बांग्लादेश के इस खतरनाक रिकॉर्ड से रहो होशियार! वर्ना पड़ जाएंगे लेने के देने

IND vs BAN: बांग्लादेश के इस खतरनाक रिकॉर्ड से रहो होशियार! वर्ना पड़ जाएंगे लेने के देने

IND vs BAN: टीम इंडिया सीरीज के पहले वनडे में मीरपुर में बांग्लादेश का सामना करेगी। हालांकि बांग्लादेश भारतीय टीम का फेवरेट हंटिंग ग्राउंड रहा है पर उसे बांग्ला शेरों के एक खतरनाक रिकॉर्ड से सावधान रहना होगा।

Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Updated on: December 03, 2022 16:40 IST
Rohit Sharma and Litton Das holding trophy- India TV Hindi
Image Source : BCCI Rohit Sharma and Litton Das holding trophy

अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के शूरू होने में अब लगभग 10 महीने का समय बाकी है। वक्त कम है लिहाजा दुनिया की हर टीम का फोकस धीरे-धीरे वनडे क्रिकेट पर शिफ्ट होना शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में टीम इंडिया अपने बांग्लादेश दौरे का आगाज 3 मैच की वनडे सीरीज से कर रही है। भारत-बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला मैच मीरपुर में खेला जाएगा। यह मैच दरअसल वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का पहला ड्रेस रिहर्सल होगा। इस मुकाबले से भारतीय टीम के कमजोर और मजबूत पक्ष की जांच परख भी शुरू हो जाएगी।

रोहित, विराट, राहुल की होगी वापसी

Rohit Sharma, KL Rahul and Virat Kohli

Image Source : GETTY
Rohit Sharma, KL Rahul and Virat Kohli

इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा उनके डिप्टी केएल राहुल और विराट कोहली रेस्ट के बाद कमबैक करेंगे। इन तीनों का प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनना तय माना जा रहा है। यानी इस सीरीज में ईशान किशन, रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों को मौके मिलने की संभावना बेहद कम होगी।  

भारत का फेवरेट हंटिंग ग्राउंड

Rohit Sharma and Litton Das shaking hands

Image Source : GETTY
Rohit Sharma and Litton Das shaking hands

बांग्लादेश हमेशा से भारतीय टीम के लिए उसका पसंदीदा शिकारगाह रहा है। यहां बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के आंकड़े शानदार हैं। 1988 से 2015 के बीच भारतीय टीम ने अपने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ उसकी जमीन पर 22 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से 17 में उसे जीत मिली है, 4 मैच उसने गंवाए हैं और 1 मैच बेनतीजा खत्म हुआ है। ये आंकड़े बताते हैं कि इस सीरीज में भी टीम इंडिया फेवरेट होगी।

रोहित की कप्तानी में भारत का शानदार रिकॉर्ड

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ यह सीरीज रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही है। टीम इंडिया का रोहित की कप्तानी में शानदार रिकॉर्ड रहा है। रोहित की कप्तानी में अब तक खेले 16 वनडे मैचों में से 13 में भारत को जीत मिली है जबकि 3 में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

रोहित की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ भारत सुपरहिट

Rohit Sharma and Litton Das unveiling trophy

Image Source : GETTY
Rohit Sharma and Litton Das unveiling trophy

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अब तक 2 वनडे मुकाबलों में बांग्लादेश का सामना किया है। ये दोनों मैच दुबई में खेले गए थे और इन दोनों मैचों में भारत को जीत मिली थी। यानी बांग्लादेश के खिलाफ हिटमैन बतौर कप्तान 100 प्रतिशत रिकॉर्ड के साथ सीरीज की शुरुआत करेंगे।

बांग्लादेश को लगा दोहरा झटका

बांग्लादेश को इस सीरीज के आगाज से पहले ही दोहरा झटका लग चुका है। बांग्लादेश रेग्यूलर कप्तान तमीम इकबाल के बगैर मैदान में उतरेगी। इकबाल ग्रोइन इंजरी के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह सलामी बल्लेबाज लिटन दास को टीम का कप्तान बनाया गया है। मेजबान टीम के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद भी इस सीरीज में नहीं खेल सकेंगे। उन्हें बैक इंजरी के चलते बाहर बैठना पड़ा है। हालिया वक्त में ये दोनों ही खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट में अच्छी फॉर्म में रहे हैं। कप्तान लिटन इस सीरीज में शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम और महमुदुल्लाह जैसे सीनियर प्लेयर्स के दम पर भारत का जोरदार मुकाबला करने की कोशिश करेंगे।

बांग्लादेश का घर में खतरनाक रिकॉर्ड

भारत 2015 के बाद पहली बार बांग्लादेश के दौरे पर गया है। रोहित शर्मा एंड कंपनी किसी भी तरह से मेजबानों को उसके घर में हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। बांग्लादेश ने अक्टूबर 2016 से अपने घर में कभी कोई बाइलेटरल सीरीज नहीं गंवाई है। टीम इंडिया इस रिकॉर्ड से होशियार रहकर ही मैदान में योजना बनाएगी।      

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement