IND vs AUS: एडिलेड में खेला जा रहा डे-नाइट टेस्ट मैच पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था। भारत को पहली पारी में 180 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्कोरबोर्ड पर 1 विकेट खोकर 86 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नश लाबुशेन शानदार अर्धशतक जड़ा और फिर ट्रेविस हेड ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 337 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। ट्रेविस हेड ने 17 चौके और 4 छक्कों की मदद से 141 गेंदों पर 140 रनों की शानदार पारी खेली। हेड और लाबुशेन की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में भारत पर 157 रनों की लीड हासिल करने में कामयाब रही।
ऑस्ट्रेलिया के 337 रनों के जवाब में भारतीय टीम का दूसरी पारी में आगाज भी खराब रहा। टीम इंडिया ने 12 रन के स्कोर पर ही पैट कमिंस की गेंद पर केएल राहुल का विकेट खो दिया। इसके बाद 42 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल भी चलते बने। जायसवाल बोलेंड का शिकार बने। विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए और 11 रन बनाकर स्कॉट बोलेंड को अपना विकेट दे बैठे। शुभमन गिल (28) और रोहित शर्मा (6) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 128 रन था और टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे है।
वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने से बचा
पहले दिन की तरह टीम इंडिया की बल्लेबाजी दूसरे दिन भी बेहद खराब रही। ऐसे में कहा जा सकता है कि दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। दूसरे दिन में दोनों टीमों की ओर से कुल मिलाकर 379 रन बने। इस दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने से बच गया। दरअसल, आज अगर 5 रन और बन जाते तो डे-नाइट टेस्ट में एक दिन में बने सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट जाता। फिलहाल ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के नाम है। साल 2019 में एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में एक दिन में 383 रन बने थे। यानी 5 रन से ये रिकॉर्ड टूटते-टूटते रह गया।
डे-नाइट टेस्ट में एक दिन के खेल में बने सबसे ज्यादा रन
- 383 रन- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, एडिलेड 2019
- 379 रन- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, एडिलेड 2024
- 369 रन- पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, दुबई 2016
- 362 रन- न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, माउंट माउंगानुई 2023
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: टीम इंडिया के सामने बड़ा संकट, एडिलेड में हार टालना हुआ बहुत मुश्किल
35 साल के तेज गेंदबाज ने रच दिया महाकीर्तिमान, साल 1966 के बाद पहली बार हुआ बड़ा करिश्मा