Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: कौन है 31 साल का धाकड़ ऑलराउंडर जो भारत के खिलाफ करेगा डेब्यू, बेहद खतरनाक है रिकॉर्ड

IND vs AUS: कौन है 31 साल का धाकड़ ऑलराउंडर जो भारत के खिलाफ करेगा डेब्यू, बेहद खतरनाक है रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में 3 जनवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी और 5वें टेस्ट का आगाज होने जा रहा है। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 02, 2025 8:32 IST, Updated : Jan 02, 2025 8:32 IST
IND vs AUS
Image Source : GETTY सैम कोंस्टास, सीन एबट और ब्यू वेबस्टर

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 4 टेस्ट मैचों के बाद 2-1 से आगे चल रही है और अब उसकी नजरें सिडनी में खेले जाने वाले टेस्ट मैच पर लगी हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया जीत के लिए जाएगी ताकि BGT के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट भी पक्का किया जा सके। ऐसे में ऑस्ट्रेलियन टीम ने सिडनी टेस्ट के लिए अपनी धाकड़ प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने खराब फॉर्म से जूझ रहे ऑलराउंडर मिचेल मार्श को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उनकी जगह टीम में 31 साल के धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री हुई है। ये धाकड़ ऑलराउंडर सिडनी में अपना टेस्ट डेब्यू करेगा। 

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में पहली बार जिस ऑलराउंडर को जगह दी है, वो हैं ब्यू वेबस्टर। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम ब्यू वेबस्टर को टेस्ट डेब्यू के रुप में मिलने जा रहा है। वेबस्टर ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट एक जाना-माना नाम है। वह एक मीडियम पेसर हैं और कमाल की बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन रिकॉर्ड

तस्मानियाई ऑलराउंडर वेबस्टर ने मार्च 2022 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 57.1 की औसत से रन बनाए हैं, जबकि 31.7 की औसत से 81 विकेट भी झटके हैं। पिछले साल 31 साल के वेबस्टर वेस्टइंडीज के दिग्गज सर गारफील्ड सोबर्स के बाद शेफील्ड शील्ड सीजन में 900 रन बनाने और 30 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। इस सीरीज से पहले उन्होंने मैके में पहले चार दिवसीय मैच में भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए नाबाद अर्धशतक बनाया और मेलबर्न मैच की दूसरी पारी में तीन विकेट अपने नाम किए। ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो वेबस्टर ने 93 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5297 रन आए हैं। उनका औसत 37.83 का रहा है। वहीं, गेंदबाजी करते हुए 148 विकेट अपने नाम किए हैं। 

भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement