Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: BGT से पहले फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, पहले टेस्ट के दौरान पर्थ में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल

IND vs AUS: BGT से पहले फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, पहले टेस्ट के दौरान पर्थ में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 22 नवंबर से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: November 21, 2024 6:58 IST
IND vs AUS- India TV Hindi
Image Source : GETTY ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया कुल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस बार इस सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया और भारत में माहौल काफी अच्छा बना हुआ है। पिछले दो बार से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीता है। ऐसे में इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम थोड़ी मजबूती के साथ आना चाहेगी। ताकि टीम इंडिया के लिए यह सीरीज आसान ना हो। इसी बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में जमकर मेहनत कर रहे हैं। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज की शुरुआत अच्छे अंदाज में करना चाह रही होगी।

ऑप्टस स्टेडियम में ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

ऑप्टस स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के सबसे शानदार वेन्यू में से एक है। टीम इंडिया ने इस स्टेडियम में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है। साल 2018 में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया को 146 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली इस वेन्यू पर एक शतक भी जड़ चुके हैं। इस वेन्यू पर 85000 फैंस मैच देखने के लिए आ सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान पर्थ के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

कैसा रहेगा पर्थ में मौसम का हाल

टीम इंडिया पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही है। हालांकि बुधवार, 20 नवंबर के दिन बारिश के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस ठीक से नहीं कर सके थे। इसके अलावा 21 नवंबर को भी बारिश हो रही है। हालांकि फैंस के लिए खुशी की बात यह है कि मैच वाले दिन 22 नवंबर को बारिश होने की संभावना सिर्फ 25% है। इसके बाद अगले चार दिन मौसम पूरी तरह से साफ है और बारिश की संभावना 0% जताई गई है। ऐसे में मैच के दौरान बारिश के कारण कोई भी रुकावट आने की उम्मीद नहीं है।

IND vs AUS

Image Source : ACCUWEATHER
पर्थ का मौसम अपडेट

यह भी पढ़ें

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सिर्फ 2 ही बल्लेबाज कर पाए ऐसा करिश्मा, एक ही मैच में हुआ था कमाल

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को किंग कोहली का सहारा, टीम की नाव पार लगाने की जिम्मेदारी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement