Highlights
- मोहाली में हो सकती है बारिश
- मैच के दौरान छाए रहेंगे बादल
- तेज गेंदबाजों को फायदा मिलने की उम्मीद
IND vs AUS, Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। दोनों टीमें दो साल बाद एक-दूसरे के साथ टी20 श्रृंखला खेलने उतरेंगी। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले हो रही यह सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिहाज से अहम हैं। भारतीय टीम अपनी तैयारियों को परखने के साथ-साथ कमजोरियों को दुरुस्त करना चाहेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपने कप्तान आरोन फिंच की फॉर्म में वापसी की उम्मीद करेगी। सीरीज में हालांकि दोनों ही टीमें अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर खेल रही हैं और ऐसे में वह अपने बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाने की कोशिश करेंगी।
मोहाली में टी20 में नहीं हारी है टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैदान पर टी20 में अजेय रही है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसने आखिरी बार 2016 में खेला था और उसे 6 विकेट से अपने नाम किया था।
बारिश और तेज हवाओं का हो सकता है असर
मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आज छठी बार टी20 मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले मौसम के पूर्वानुमान ने दोनों टीमों को चिंता में जरूर डाल दिया होगा। रिपोर्ट के मुताबिक मैच में बादल छाए रहेंगे और मैच से पहले यहां बारिश भी हो सकती है। मैच के दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री तो वहीं न्यूनतम 28 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। इसके अलावा शाम के समय 10-15 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
तेज गेंदबाजों को मिल सकता है फायदा
बात करें मोहाली की तो यहां हमेशा से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती रही है। लेकिन साथ ही साथ बल्लेबाजों को भी रन बनाने का मौका मिलता है। ऐसे में यहां शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज विपक्षी टीम को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
पिच रिपोर्ट
पीसीए स्टेडियम के पिच की बात करें तो यहां हल्की घास रहने की उम्मीद है। वहीं रात के समय ओस का भी खतरा रहेगा। मैच शाम के सात बजे शुरू होगा तो ऐसे में हालातों को ध्यान में रखते हुए टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की कोशिश करेंगी। आंकड़ों में समझें तो यहां 2018 से लेकर अब तक खेले गए 11 मैचों में 7 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है।