Highlights
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में सीरीज का तीसरा टी20 मैच
- अगला मैच जीतने वाली टीम के नाम होगी सीरीज
- फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर
IND vs AUS: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच हैदराबाद में खेलना है। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है लिहाजा इस मैच में जीतने वाली टीम ट्रॉफी को भी अपने नाम कर लेगी। यानी यहां मुकाबला कांटे का होगा जिसमें मेहमानों को भारत के एक खास खिलाड़ी से सावधान रहने की जरूरत होगी।
ऑस्ट्रेलिया को हैदराबाद में ‘विराट’ खतरा
भारत ने हैदराबाद के उपल में स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए इस मुकाबले में भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी। इस मुकाबले में विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 207 रन का बड़ा टोटल खड़ा किया था। भारतीय टीम 208 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 18.4 ओवर में 8 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज कर ली थी। इस जीत के हीरो कोई और नहीं बल्कि तत्कालीन कप्तान विराट कोहली थे।
प्लेयर ऑफ द मैच कोहली ने इस मुकाबले में अपने तब तक के टी20 इंटरनेशनल करियर का सबसे बड़ा स्कोर किया था। उन्होंने 50 गेंदों पर 94 रन की नाबाद पारी खेली थी। कोहली ने 188 की स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी में 4 चौकों के साथ 4 जोरदार छक्के भी लगाए थे। लब्बोलुबाब ये कि कोहली का हैदराबाद के इस मैदान से शानदार याराना है जो अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया को खतरे में डाल सकता है।
कोहली – राहुल की जोड़ी कर सकती है कमाल
हैदराबाद के इस मैदान पर हुए इकलौते टी20 इंटरनेशनल में कोहली के अलावा केएल राहुल ने भी शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 40 गेंदों पर 62 रन बनाए थे जिसमें 5 चौकों के साथ 4 छक्के भी लगाए थे। राहुल ने कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 100 रन की जबरदस्त साझेदारी करके भारत की विंडीज पर जीत की बुनियाद रख दी थी। यानी अगले मुकाबले में ऐरन फिंच एंड कंपनी को दोहरा खतरा होगा। अगर कंगारू सलामी बल्लेबाज केएल राहुल से बचे तो तीसरे नंबर पर विराट कोहली उन्हें जमींदोज करने के लिए सामने खड़े होंगे।
कोहली – राहुल के पास बड़ी पारी खेलने का शानदार मौका
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज के पहले मैच में 2 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने 55 रन की पारी खेली। सीरीज के दूसरे मैच में कोहली के बल्ले से 11 रन निकले और राहुल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले इन दोनों ही बल्लेबाजों को अपनी लय की तलाश है। ऐसे में, हैदराबाद के इस मैदान पर इन दोनों के लिए बड़ी पारी खेलने का मौका भी होगा और दस्तूर भी।