IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला गया। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया इस जीत के साथ सीरीज में 2-0 से आगे हो चुकी है। वहीं टेस्ट रैंकिंग में भी टीम इंडिया पहले स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच में रोहित शर्मा ने 31 और विराट कोहली ने 20 रन की पारी खेली। दोनों ही खिलाड़ी इस पारी में ज्यादा स्कोर नहीं बना सके। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के विकेट ने एक ही मैच में दशकों पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। आपको बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़ हैं। मगर इस मैच में बने ये रिकॉर्ड को जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
क्या है वो रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दिल्ली टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 113 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही भारत को जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य मिला। भारत के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना काफी ज्यादा आसान था। रोहित शर्मा इस मैच को तेजी से खत्म करना चाह रहे थे। तेजी से रन बनाने के चक्कर में रोहित शर्मा रन आउट हो गए, लेकिन इस विकेट के साथ ऐसा पहली बार हुआ जब रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर में रनआउट हुए हो। इससे पहले रोहित शर्मा किसी भी टेस्ट मैच में रनआउट का शिकार नहीं हुए थे।
विराट कोहली के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। भारत की दूसरी पारी में विराट कोहली टॉड मर्फी की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। विराट कोहली के विकेट से साथ ही एक और रिकॉर्ड बन गया। विराट कोहली अपने पूरे टेस्ट करियर में पहली बार स्टंप आउट का शिकार हुए। दोनों खिलाड़ियों के साथ एक ही मैच में यह अनोखा कारनाम हुआ।
कैसा रहा मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 263 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया भी अपनी पहली पारी में 262 रन बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ऑलआउट होने के साथ मैच में 1 रन की लीड हासिल कर ली। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की और कंगारू बल्लेबाजों को 113 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। भारत को इसी के साथ जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य मिला और टीम इंडिया ने इस टारगेट को मैच के तीसरे दिन ही हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़े