Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: विराट कोहली ने चौथे टेस्ट में रचा एक और कीर्तिमान, इतने रन बनाते ही कर दिया धमाका

IND vs AUS: विराट कोहली ने चौथे टेस्ट में रचा एक और कीर्तिमान, इतने रन बनाते ही कर दिया धमाका

IND vs AUS: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह ऐसा करने वाली दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Mar 11, 2023 19:11 IST, Updated : Mar 11, 2023 19:11 IST
Virat Kohli, IND vs AUS
Image Source : PTI विराट कोहली

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच बराबरी पर पहुंच गया है। मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान टीम इंडिया ने दमदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर धोया। भारत की ओर से शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया। उनके अलावा विराट कोहली ने भी 59 रन बनाए। वह अभी 59 रन बनाकर नाबाद है। इस मैच में विराट कोहली ने एक शानदार रिकॉर्ड बना डाला। विराट कोहली 42 रन बनाते ही इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए

क्या है वो शानदार रिकॉर्ड

विराट कोहली इस में कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस मैच में 42 रन पूरा करते ही विराट कोहली भारतीय जमीन पर 4000 टेस्ट रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 7216 रन के साथ पहले स्थान पर हैं। विराट कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म में नहीं थे। वनडे और टी20 में शानदार लय हासिल कर चुके विराट टेस्ट मैचों में अपने फॉर्म को तलाश रहे हैं। लेकिन इस मैच में उनके पास इस लय को हासिल करने का शानदार मौका है। मैच के चौथे दिन विराट कोहली इस स्कोर को शतक में बदलना चाहेंगे।

भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • सचिन तेंदुलकर - 94 मैचों में 7216 रन
  • राहुल द्रविड़ - 70 मैचों में 5598 रन
  • सुनील गावस्कर - 65 मैच में 5067 रन
  • वीरेंद्र सहवाग - 52 मैचों में 4656 रन
  • विराट कोहली - 50 मैचों में 4017* रन

चेतेश्वर पुजारा ने भी बनाया रिकॉर्ड 

अहमदाबाद टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा 42 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 10वां रन बनाते ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो हजार से ज्यादा रन वाले वह चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ये कारनाम कर चुके हैं। भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन सचिन ने बनाए हैं। उन्होंने 39 मैचों में 3630 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़े

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement