Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: टूटेगा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड? विराट कोहली ऐसा करते ही रच देंगे नया इतिहास

IND vs AUS: टूटेगा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड? विराट कोहली ऐसा करते ही रच देंगे नया इतिहास

भारत और ऑस्ट्रेलिया गाबा में 14 दिसंबर से आमने-सामने होंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय फैंस की निगाहें विराट कोहली पर लगी होंगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 13, 2024 17:37 IST, Updated : Dec 13, 2024 17:38 IST
IND vs AUS
Image Source : GETTY विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर

IND vs AUS, 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के 2 टेस्ट मैचों का नतीजा निकल चुका है और अब दोनों टीमें तीसरे टेस्ट मैच की तैयारी में जुटी हैं जो ब्रिसबेन, गाबा में खेला जाएगा। गाबा में एक समय तक ऑस्ट्रेलिया दबदबा था लेकिन पिछली बार भारत ने यहां मुकाबला जीतकर कंगारू टीम का घमंड चकनाचूर किया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गाबा टेस्ट में जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने शानदार जीत के साथ आगाज किया था लेकिन दूसरे ही मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। अब तीसरे टेस्ट में दोनों टीमों के बीच सीरीज में आगे निकलने की होड़ होगी। 

गाबा टेस्ट में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सभी की निगाहें लगी होंगी जो पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में सैकड़ा जड़ने में कामयाब रहे लेकिन एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके। ऐसे में भारतीय फैंस को कोहली से तीसरे टेस्ट में काफी उम्मीदें होंगी। कोहली अगर तीसरे टेस्ट में सैकड़ा जड़ देते हैं तो वह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामलें में स्टीव स्मिथ को पछाड़ते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल 9-9 शतक के साथ स्मिथ और कोहली संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर हैं। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर- 11
  • स्टीव स्मिथ-9
  • विराट कोहली- 9

यही नहीं, कोहली गाबा में शतक ठोकने के साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। सचिन और कोहली के नाम BGT में 9-9 शतक दर्ज हैं। हालांकि विराट को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामलें में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने के लिए 3 शतक जड़ने होंगे। सचिन ने वैसे तो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 शतक लगाए हैं लेकिन उनके 2 शतक बॉर्डर-गावस्कर के आगाज से पहले आए थे। यही वजह है कि सचिन के 11 में से 9 शतक ही BGT में गिने जाते हैं। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक

  • विराट कोहली- 9 
  • सचिन तेंदुलकर- 9
  • स्टीव स्मिथ-8 

अगर कोहली गाबा में शतक लगाने में कामयाब रहते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के सभी पांच प्रमुख वेन्यू पर टेस्ट शतक जड़ने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे मेहमान खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक केवल सुनील गावस्कर और एलिस्टेयर कुक ही ऐसे मेहमान बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सभी पांच प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई वेन्यू पर टेस्ट शतक जड़े हैं। कोहली के नाम फिलहाल एडिलेड, पर्थ, सिडनी और मेलबर्न में शतक लगाने का रिकॉर्ड हैं। गाबा एकमात्र प्रमुख वेन्यू है, जहां कोहली टेस्ट की एक पारी में तिहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए हैं। विराट कोहली के बराबर सचिन तेंदुलकर ने भी ऑस्ट्रेलिया के चार वेन्यू यानी सिडनी, एडिलेड, मेलबर्न और पर्थ के WACA में शतक जड़े हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के सभी पांच प्रमुख वेन्यू पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज 

  • सुनील गावस्कर: एडिलेड, गाबा, मेलबर्न, सिडनी और WACA में शतक
  • एलिस्टेयर कुक: एडिलेड, गाबा, मेलबर्न, सिडनी और WACA में शतक

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने IPL से पहले ही बरपाया कहर, 6 पारियों में ठोक दिए 5 धुआंधार अर्धशतक

विराट कोहली फ्लॉप भी हुए तो रच देंगे इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले बनेंगे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement