Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में इतिहास रचेंगे किंग कोहली, 64 रन बनाते ही बड़ा रिकॉर्ड होगा चकनाचूर

IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में इतिहास रचेंगे किंग कोहली, 64 रन बनाते ही बड़ा रिकॉर्ड होगा चकनाचूर

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली एक बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर कर देंगे।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Feb 06, 2023 8:13 IST, Updated : Feb 06, 2023 8:13 IST
Virat Kohli
Image Source : GETTY Virat Kohli

 

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 9 फरवरी से खेला जाएगा। ये मैच नागपुर के वीसीए स्टेडियम में होगा। जब भी बात टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम होती है तो सभी नजरें महान बल्लेबाज विराट कोहली पर होती हैं। वैसे तो दुनिया की हर एक टीम के खिलाफ किंग कोहली का रिकॉर्ड कमाल का है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये खिलाड़ी अलग लय में नजर आता है, फिर चाहे फॉर्मेट कोई भी हो। अब इस सीरीज के पहले ही मुकाबले में विराट की नजरें एक बड़े रिकॉर्ड पर टिकी होंगी।

विराट बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड

वैसे तो विराट जब भी मैदान पर उतरते हैं तो कोई बड़ा रिकॉर्ड उनका इंतजार कर ही रहा होता है। लेकिन ये बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 25 हजार रन पूरे करने की पूरी कोशिश करेगा। विराट इस कारनामे को करने से सिर्फ 64 रन दूर हैं। हैरानी की बात ये है कि मौजूदा एक्टिव प्लेयर्स में से कोई भी इस रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं है। ऐसे में विराट के पास नागपुर में एक सुनहरा मौका होगा। वहीं ऐसा करने वाले विराट सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे। 

लिस्ट में टॉप पर सचिन

विराट कोहली के मौजूदा समय में 24936 इंटरनेशनल रन हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम है। तेंदुलकर के नाम 34357 रन हैं। वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं जिनके नाम 28016 रन हैं। वहीं रिकी पोंटिंग 27483 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। विराट इस लिस्ट में छठे नंबर पर आते हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट:

1. सचिन तेंदुलकर- 34357 रन

2. कुमार संगकारा - 28016 रन

3. रिकी पोंटिंग- 27483 रन

4. महेला जयवर्धने- 25957 रन

5. जैक कैलिस- 25534 रन 

6. विराट कोहली- 24936 रन 

पहले दो मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमेश यादव।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement