Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली ने की एशियाई 'डॉन ब्रैडमैन' के महारिकॉर्ड की बराबरी, सचिन का ऐतिहासिक कीर्तिमान टूटना तय

विराट कोहली ने की एशियाई 'डॉन ब्रैडमैन' के महारिकॉर्ड की बराबरी, सचिन का ऐतिहासिक कीर्तिमान टूटना तय

पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 400 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाने के साथ ही 450 से ज्यादा रनों की लीड ऑस्ट्रेलिया पर बना ली है। तीसरे दिन मैच में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 24, 2024 14:16 IST, Updated : Nov 24, 2024 14:16 IST
Virat Kohli
Image Source : GETTY विराट कोहली

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा और पर्थ टेस्ट में शानदार 161 रनों की पारी खेली। इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक दूसरी पारी में पांच विकेट पर 359 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 405 रन कर दी। दिसंबर में 23 बरस के होने जा रहे यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार खेलते हुए शतक जड़ा और अपनी पारी के दौरान 297 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके और तीन छक्कों की मदद से 161 रन बनाए। जायसवाल ने लोकेश राहुल (77) के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 201 रन की साझेदारी की। चाय के विश्राम के समय विराट कोहली 40 जबकि वाशिंगटन सुंदर 14 रन बनाकर खेल रहे थे।

चाय के बाद विराट कोहली ने भी जायसवाल और केएल के नक्शेकदम पर चलते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। कोहली ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 1 छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ा। इस तरह कोहली की पिछली 5 पारियों से चला आ रहा अर्धशतक का सूखा पर्थ में समाप्त हो गया। कोहली के लिए ये साल काफी खराब बीता है। ऐसे में ये अर्धशतक उनके और टीम इंडिया के लिए राहत लेकर आया है। उनके बल्ले से पिछला अर्धशतक बेंगलुरु टेस्ट में पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में आया था।

कोहली ने हासिल किया खास मुकाम

विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपने टेस्ट करियर का 74वां अर्धशतक जड़ा। इस तरह कोहली SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर मौजूद सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच गए। 

SENA देशों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • 74 बार - विराट कोहली*
  • 74 बार - सचिन तेंदुलकर
  • 60 बार - राहुल द्रविड़

यही नहीं, इस अर्धशतक की बदौलत विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर ही नहीं बल्कि एशिया के डॉन ब्रैडमैन के नाम से मशहूर पाकिस्तान के महान क्रिकेटर जहीर अब्बास की बराबरी कर ली है। कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले संयुक्त रुप से दूसरे एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली के नाम अब जहीर अब्बास के बराबर ऑस्ट्रेलिया में ग्यारह 50+ टेस्ट स्कोर हो गए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज

  • 13 - सचिन तेंदुलकर
  • 11 - विराट कोहली*
  • 11 - जहीर अब्बास

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement