Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: विराट कोहली ने मानी अपनी गलती, अपने नए प्लान का किया खुलासा

IND vs AUS: विराट कोहली ने मानी अपनी गलती, अपने नए प्लान का किया खुलासा

IND vs AUS: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भले ही एक शतक जड़ा हो, लेकिन उन्होंने अन्य पांच पारियों में कुछ खास कमाल नहीं किया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 26, 2024 12:49 IST, Updated : Dec 26, 2024 12:49 IST
Virat Kohli
Image Source : GETTY विराट कोहली

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के चौथा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पैट कमिंस के इस फैसले के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। चौथे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली रवि शास्त्री से बात करते नजर आए। जहां उन्होंने अपनी गलती मानी है। वहीं उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि उनके आगे के प्लान क्या होंगे। दरअसल कोहली ने इस सीरीज एक शतक जड़ा है, लेकिन उस शतक के अलावा उन्होंने किसी भी पारी में कुछ खास कमाल नहीं किया है। 

क्या बोले कोहली?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने स्वीकार किया कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की हालिया दो-तीन पारियों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। कोहली, जो पर्थ में पहले टेस्ट मैच में शतक बनाने में सफल रहे थे, ने बाकी पांच पारियों में केवल 26 रन बनाए हैं। उन्होंने गुरुवार को फॉक्स स्पोटर्स से बात करते हुए कहा कि वह अनुशासित तरीके से बल्लेबाजी नहीं कर सके और आगामी दो टेस्ट मैचों में अच्छे प्रदर्शन के लिए क्रीज पर समय बिताकर अपने स्वाभाविक खेल को दिखाना चाहते हैं।

कोहली ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में इस तरह की चुनौतियां आना सामान्य बात है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि हाल के मुकाबलों में वह अक्सर ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर आउट हुए हैं, जो उनकी बल्लेबाजी में कमी की ओर इशारा करता है। इसके अलावा, कोहली ने कहा कि एमसीजी की पिचें पिछली बार की तुलना में तेज हैं, और इन पिचों पर खेलने के लिए उन्हें अलग रणनीति अपनानी होगी।

कोहली ने याद की अपनी ऐतिहासिक जीत

कोहली ने यह भी बताया कि उन्हें विभिन्न परिस्थितियों का सामना करना पसंद है और वह मैदान पर खुद को ढालने के लिए तैयार हैं। उनका मानना है कि क्रीज पर जमने के बाद ही वह अपना स्वाभाविक खेल दिखा पाएंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि टीम ने पहले भी एमसीजी पर शानदार क्रिकेट खेली है, और 2022 में यहां उनकी जीत को याद करते हुए कोहली ने कहा कि वर्तमान सीरीज की स्थिति को समझने से दबाव कम होगा और टीम को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। कोहली ने आगामी टेस्ट मैचों के बारे में कहा कि भारतीय टीम को अच्छा प्रदर्शन करके सिडनी टेस्ट से पहले बढ़त बनानी है, ताकि सीरीज की दिशा तय की जा सके।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: 7 गेंदों के अंदर हेड का काम तमाम, बुमराह ने बिना भनक लगे उड़ा दी गिल्ली

IND vs AUS: सिराज की गेंद पर लाबुशेन ने टेके घुटने, फिर दर्द से लगे कराहने

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement