Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS : टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकता है आईपीएल 2022 का ये स्टार खिलाड़ी

IND vs AUS : टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकता है आईपीएल 2022 का ये स्टार खिलाड़ी

IND vs AUS : टीम इंडिया के लिए एक खिलाड़ी खतरा बन सकता है, जो अभी कुछ ही महीने पहले आईपीएल 2022 खेलकर गया है और उसने अच्छा प्रदर्शन भी किया था।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Sep 19, 2022 19:01 IST, Updated : Sep 19, 2022 19:01 IST
Tim David
Image Source : AP Tim David

Highlights

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही है तीन टी20 मैचों की सीरीज
  • सिंगापुर के खिलाड़ी रहे टिम डेविड कर सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू
  • आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे थे टिम डेविड

IND vs AUS T20I Series :  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा। इसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तैयार हैं। मैच मोहाली में होगा, जहां तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलती है, लेकिन साथ ही यहां बड़े बड़े स्कोर भी देखने के लिए मिलते हैं। इस बीच टीम इंडिया के लिए एक खिलाड़ी खतरा बन सकता है, जो अभी कुछ ही महीने पहले आईपीएल 2022 खेलकर गया है और उसने अच्छा प्रदर्शन भी किया था। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड की। जो आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। 

Tim David

Image Source : PTI
Tim David

टिम डेविड के टी20 इंटरनेशनल के आंकड़े 

टिम डेविड वैसे तो सिंगापुर के खिलाड़ी रहे हैं और वहां के लिए उन्होंने कई टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं। लेकिन अब वे ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं और पहली बार उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। टिम डेविड के इंटरनेशनल आंकड़ों की बात करें तो वे अब तक 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और इसमें उन्होंने 558 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 158.52 है और उनका औसत  46.50 का है जो अच्छा कहा जा सकता है। इस बात की पूरी संभावना है कि कप्तान एरॉन फिंच उन्हें मिडल आर्डर में बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि आईपीएल में खेलने के कारण ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी उनके खेल को अच्छी तरह से जानते हैं। रोहित शर्मा आईपीएल में उनके कप्तान रह चुके हैं और उनकी खूबियों और कमजोरियों से वे शायद अच्छी तरह से वाकिफ होंगे। 

Tim David

Image Source : PTI
Tim David

आईपीएल 2022 में ऐसे रहे हैं टिम डेविड के आंकड़े 
इस बीच अगर आईपीएल 2022 में उनके आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने आठ मैचों में 186 रन बनाए हैं और उनक औसत 37.20 है और उनका स्ट्राइक रेट 216.27 का है, वे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने और पहचाने जाते हैं। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि वे किस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं और कैसा प्रदर्शन करते हैं। हालांकि जसप्रीत बुमराज भी टिम डेविड के खेल को अच्छी तरह से जानते हैं और अगर वे उन्हें जल्दी ही पवेलियन लौटा दें तो ये टीम के लिए अच्छा रहेगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement