Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म, मजबूत स्थिति में भारत, ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन पर खोए तीन विकेट

IND vs AUS Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म, मजबूत स्थिति में भारत, ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन पर खोए तीन विकेट

IND vs AUS Day 3: टीम इंडिया पहले टेस्ट में काफी अच्छी स्थिति में है। तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का टारगेट दिया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Nov 24, 2024 7:23 IST, Updated : Dec 14, 2024 20:45 IST
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
Image Source : INDIA TV भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS Day 3: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में है। तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का टारगेट दिया है। वहीं रनचेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 12 रन पर तीन विकेट खो दिए हैं।

India vs Australia 1st Test Scorecard 

Latest Cricket News

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

Auto Refresh
Refresh
  • 3:24 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    तीसरे दिन का खेल खत्म

    ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। जहां टीम इंडिया ने 534 रन का टारगेट दिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम 12 रन पर तीन विकेट खो चुकी है। दिन के आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना तीसरा विकेट खोया। जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को आउट किया है।

  • 3:18 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    दूसरा विकेट गिरा

    ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरा झटका लगा है। पैट कमिंस को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 9 पर दो विकेट खो दिए हैं। टीम इंडिया इस मैच में काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है।

  • 3:05 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका

    ऑस्ट्रेलियाई टीम को पारी शुरू करते ही बड़ा झटका लगा है। जसप्रीत बुमराह ने आते ही नाथन मैकस्वीनी को आउट कर दिया है। नाथन मैकस्वीनी बिना खाता खोले आउट हो गए हैं। टीम इंडिया इस मैच में काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है।

  • 2:54 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    विराट कोहली का शतक

    विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 143 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है। यह उनका 81वां इंटरनेशनल शतक है। उन्होंने इस मुकाबले में काफी शानदार बल्लेबाजी की है। टीम इंडिया ने विराट के शतक के साथ ही अपनी पारी भी 487 रनों पर घोषित कर दी है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का टारगेट दिया है।

  • 2:31 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    विराट कोहली और नीतीश ने पूरे किए 50 रन

    विराट कोहली और नीतीश कुमार रेड्डी ने सिर्फ 33 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी कर ली है। विराट कोहली इस मैच शतक के काफी करीब हैं। वहीं टीम इंडिया ने 500 से ज्यादा रनों की लीड भी हासिल कर ली है।

  • 2:08 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    वाशिंगटन सुंदर लौटे पवेलियन

    वाशिंगटन सुंदर के रूप में टीम इंडिया को छठा झटका लगा है। हालांकि भारतीय टीम इस मुकाबले में काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। सुंदर को नाथन लायन ने आउट किया है। सुंदर ने इस मुकाबले में 29 रनों की पारी खेली।

  • 1:55 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत के 400 रन पूरे

    टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में 125वें ओवर में अपने 400 रन पूरे कर लिए हैं। वहीं भारत की लीड अब 446 रनों की हो चुकी है। टीम इंडिया सिर्फ पांच विकेट खोए हैं। भारत ओर से विराट कोहली अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं। वहीं दूसरी छोर से वाशिंगटन सुंदर मौजूद हैं। बात करें ऑस्ट्रेलिया के बारे में तो उन्हें विकेटों की तलाश है।

  • 1:29 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    विराट का अर्धशतक

    विराट कोहली ने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ दिया है। विराट कोहली ने 94 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। टीम इंडिया धीरे-धीरे एक विशाल स्कोर तक पहुंच रही है। 119 ओवर के बाद भारत का स्कोर 387/5

  • 12:37 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    टी ब्रेक तक भारत ने बनाई 405 रनों की बढ़त

    110 ओवर के साथ ही टी ब्रेक का ऐलान हो गया है। भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 359 रन बना लिए हैं। भारत की बढ़त 405 रनों की हो चुकी है। वाशिंगटन सुंदर 14 और कोहली 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।  

  • 12:26 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    400+ टीम इंडिया की लीड

    टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 400+ रनों की लीड हासिल कर ली है। इस दौरान टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली और वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने पांच विकेट खो दिए हैं।

  • 12:13 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत की बढ़त 400 के करीब

    भारत का दूसरी पारी में स्कोर पहुंचा 350 रन के पार। इस तरह टीम इंडिया की लीड 400 रन के करीब पहुंच गई है। भारत के हाथ में अभी 5 विकेट शेष हैं। 

  • 11:47 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    ध्रुव जुरेल का विकेट

    ध्रुव जुरेल भी ऋषभ पंत की तरह सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए हैं। जुरेल ने 6 गेंदों पर 1 रन बनाए। जुरेल को कप्तान पैट कमिंस को आउट किया। टीम इंडिया का स्कोर 321/5

  • 11:40 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    ऋषभ पंत 1 रन बनाकर आउट

    ऋषभ पंत इस मुकाबले में आउट हो गए हैं। पंत ने इस मैच में सिर्फ 1 रन की पारी खेली। पंत ने 4 गेंदों का सामना किया और उन्हें नाथन लायन ने आउट किया। टीम इंडिया का स्कोर 320/4

  • 11:29 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    यशस्वी जायसवाल लौटे पवेलियन

    यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली है। उन्होंने इस मुकाबले में 161 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 15 चौके और 3 छक्के जड़े। टीम इंडिया का स्कोर 313/3

     

  • 10:39 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    देवदत्त पडिक्कल लौटे पवेलियन

    लंच ब्रेक खत्म होते ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरा झटका दिया है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने देवदत्त पडिक्कल को आउट कर दिया है। देवदत्त पडिक्कल ने इस मुकाबले में 71 गेंदों पर 25 रन बनाए हैं। टीम इंडिया का स्कोर 275/2

  • 10:10 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    लंच ब्रेक का ऐलान

    पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच ब्रेक का ऐलान हो गया है। टीम इंडिया ने 321 रनों की लीड हासिल कर ली है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट की तलाश है। लंच ब्रेक तक 84 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 275/1 है।

  • 9:35 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    300 रन के पार टीम इंडिया की लीड

    भारतीय टीम की लीड अब 300 रनों के पार हो गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरान काफी ज्यादा परेशान नजर आ रही है। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल शतक बनाकर खेल रहे हैं। वहीं उनके साथ देवदत्त पडिक्कल भी मौजूद हैं। भारत का स्कोर 255/1

  • 8:58 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    270 के पार टीम इंडिया की लीड

    टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 270 रनों की लीड हासिल कर ली है। भारत की ओर से इस वक्त यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया ने इस दौरान सिर्फ एक ही विकेट खोया है।

  • 8:25 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    केएल राहुल आउट

    भारत को ऑस्ट्रेलिया ने काफी लंबे समय के बाद पहला झटका दिया है। मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल को आउट कर दिया है। राहुल ने इस मुकाबले में 77 रनों का शानदार पारी खेली। राहुल ने जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी की है।

  • 8:23 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    जायसवाल ने जड़ा शतक

    भारत के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 205 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है। केएल राहुल के साथ मिलकर उन्होंने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है।

  • 8:15 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    केएल राहुल और जायसवाल ने बनाया रिकॉर्ड

    केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दोनों बल्लेबाजों के बीच 197* रनों की साझेदारी हो गई है। यह भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

  • 7:57 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    तीसरे दिन का खेल शुरू

    तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आ गए हैं। आज भी पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी नजर आ रही है। ऐसे में एक बड़ी स्कोर की उम्मीद की जा सकती है।

  • 7:52 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    जायसवाल के पास इतिहास रचने का मौका

    यशस्वी जायसवाल इस टेस्ट मैच में अगर अपना शतक पूरा कर लेते हैं तो वह भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले सुनिल गावस्कर ने साल 1977 और एम जयसिंहा ने साल 1968 में ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ा था।

  • 7:47 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    शतक के करीब जायसवाल

    यशस्वी जायसवाल पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक के काफी करीब हैं। वह 90 रन बनाकर खेल रहे हैं। आज खेल के तीसरे दिन वह शतक जड़ सकते हैं। उन्होंने अभी तक अपनी इस पारी के दौरान 193 गेंदों का सामना किया है। उन्होंने इस दौरान 7 चौके और 2 छक्के भी जड़े हैं।

  • 7:45 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    टीम इंडिया के पास है लीड

    टीम इंडिया के पास इस मुकाबले में अभी 218 रनों की लीड है। भारतीय टीम इस लीड को और भी ज्यादा बड़ा बनाना चाहेगी, ताकि ऑस्ट्रेलिया को बड़ी टारगेट दिया जा सके। इस वक्त केएल राहुल 62 रन और यशस्वी जायसवाल 90 रन बनाकर खेल रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement