IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ने चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से चित कर दिया है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 5वें दिन ड्रॉ पर खत्म हुआ है। भारतीय टीम का 2014 के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया पर दबदबा कायम है। वहीं इसी के साथ टीम इंडिया ने अपना सालों पुराना रिकॉर्ड भी नहीं टूटने दिया है।
टीम इंडिया का महारिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर से हराकर इतिहास रच दिया है। घर में ये भारतीय टीम की ये लगातार 16वीं टेस्ट सीरीज जीत है। ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। भारतीय टीम दुनिया की किसी भी टूसरी टीम से काफी आगे है। टीम इंडिया फरवरी 2013 से लेकर अलग-अलग कप्तानों की कप्तानी में 16 बार दुनियाभर की टीमों को हरा चुकी है। चाहे महेंद्र सिंह धोनी हों या फिर विराट कोहली, भारतीय टीम घर में एक भी सीरीज अबतक हारी नहीं है।
घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीमें
भारत- 16 सीरीज (फरवरी 2012 से अबतक)
ऑस्ट्रेलिया- 10 सीरीज (नवंबर 1994 से नवंबर 2000)
ऑस्ट्रेलिया- 10 सीरीज (जुलाई 2004 से नवंबर 2008)
वेस्टइंडीज- 8 सीरीज (मार्च 1976 से फरवरी 1986)
बॉर्डर-गावस्कर पर भी टीम इंडिया का दबदबा
वहीं बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की भी बात की जाए तो वहां भी टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के ऊपर दबदबा बरकरार है। भारतीय टीम ने घर में और घर से बाहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर एक सीरीज जीती है। सबसे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को विराट कोहली की कप्तानी में 2017 में 2-1 से हराया। वहीं इसके बाद 2-1 से ही टीम इंडिया ने लगातार दो सीरीज ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जीतीं। वहीं ऐसा ही कुछ रोहित की कप्तानी में एक बार फिर से देखने को मिला।
पिछली 4 बॉर्डर-गावस्कर सीरीजों का रिजल्ट:
2 - 1 (भारत, 2017)
2 - 1 (भारत, 2018-19)
2 -1 (भारत, 2020-21)
2 - 1 (भारत, 2023)