IND vs AUS 3rd T20I Match: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। अब टीम इंडिया की नजर तीसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर रहने वाली है। अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी।
महारिकॉर्ड बनाने से एक जीत दूर भारत
टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट में अभी तक 135 मैच जीत चुकी है। अगर वह ऑस्ट्रेलिया को अगला मैच भी हरा देती है तो ये टी20 में उसकी 136वीं जीत होगी। इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। टीम इंडिया फिलहाल पाकिस्तान की बराबरी पर है। पाकिस्तान ने भी अभी तक 135 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं।
टी20 में हेड टू हेड आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 28 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 17 मैचों में बाजी मारी है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम 10 मैच ही रहे हैं। एक मैच बेनतीजा भी रहा है। दूसरी ओर भारतीय टीम ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टी20 खेले हैं जिसमें से उसे 8 में जीत मिली है और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
कब और कहां खेला जाएगा तीसरा टी20 मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच 28 नवंबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।
श्रेयस अय्यर (आखिरी 2 मैचों के लिए उपकप्तान )
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली की टीम में पहुंचा रोहित शर्मा का प्लेयर, गेंद और बल्ले से करता है कमाल