Highlights
- तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत आएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
- 20 सितंबर से शुरू होगी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज
- भारत दौरे के लिए एरॉन फिंच को बनाया गया है टीम का कप्तान
IND vs AUS T20I Series : एशिया कप 2022 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ये सीरीज 20 सितंबर से शुरू हो रही है। इस बीच टीम इंडिया के लिए सीरीज से पहले एक अच्छी खबर आई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के साथ वन डे सीरीज खेल रही है, ये तीन मैचों की सीरीज है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आएगी, यानी भारत के लिए ये घरेलू सीरीज होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन टीम इंडिया का ऐलान होना अभी बाकी है। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी एरॉन फिंच ही करते हुए नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रही है तीन मैचों की वन डे सीरीज
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच इस वक्त खराब फार्म से जूझ रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वन डे सीरीज में जारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वन डे मैचों में उन्होंने दो गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इससे पहले इसी सीरीज के पहले मैच में एरॉन फिंच केवल पांच रन ही बना पाए थे। इससे पहले जब ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज हुई थी, उसमें भी एरॉन फिंच कुछ खास नहीं कर सके थे और छोटी छोटी पारियां खेली थीं। सीरीज के पहले मैच में 15 दूसरे में एक और तीसरे में पांच रन बनाकर आउट हो गए थे। यानी जिम्बाब्वे जैसी कमजोर मानी जाने वाली टीम के खिलाफ भी एरॉन फिंच का बल्ला कुछ खास काम नहीं कर पाया था। इससे पहले भी पहले जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था, उस सीरीज में फिंच के बल्ले से केवल एक ही अर्धशतकी पारी निकली थी। इससे समझा जा सकता है कि उनका बल्ला कितने लंबे अर्से से खामोश है।
भारत दौरे पर आने से पहले एरॉन फिंच आउट ऑफ फार्म
ऑस्ट्रेलियाई टीम अब न्यजीलैंड से एक और वन डे मैच खेलने के बाद भारत के दौरे पर आएगी। ऐसे में अगर उनका यही फार्म जारी रहा तो ये ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी होगी, वहीं टीम इंडिया के लिए काफी राहत की बात होगी। वैसे भी वन डे में बल्लेबाज का सेट होने के लिए कुछ वक्त मिल जाता है, लेकिन टी20 में तो आते ही चौके और छक्कों की बरसात करनी होती है, यानी बल्लेबाज को सेट होेने का वक्त नहीं मिलता है। यानी एरॉन फिंच के लिए ये सीरीज किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी। जल्द ही टी20 विश्व कप 2022 भी शुरू होना है।