IND vs AUS T20I Series : आईसीसी विश्व कप 2023 खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया अपने नए मिशन की ओर बढ़ने जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। जिसका आगाज 23 नवंबर से होगा। बीसीसीआई की ओर से सोमवार देर शाम इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। सबसे खास बात ये है कि वर्ल्ड कप खेल रहे खिलाड़ियों में कुछ ही ऐसे हैं, जो इस सीरीज का हिस्सा हैं। बाकी प्लेयर्स बदल दिए गए हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव को टी20 का नया कप्तान बनाया गया है। अब पहले मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंगग इलेवन क्या हो सकती है, इसको लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
सूर्यकुमार यादव को पहली बार मिली टीम इंडिया की कप्तानी
सूर्यकुमार यादव को पहली बार टी20 इंटरनेशनल के लिए भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं रुतुराज गायकवाड को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि आखिरी दो मैचों के लिए श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी होगी और उसमें अय्यर ही उपकप्तान होंगे। लेकिन सवाल ये है कि टीम किस कॉबिनेशन के साथ मैदान में उतरेगी। माना जा रहा है कि सीरीज के पहले मुकाबले में बतौर सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल को जिम्मेदारी दी जाएगी। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने एशियाड में भी ओपनिंग की थी, जो काफी हद तक हिट भी रही। इसके बाद तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का आना करीब करीब तय है। सूर्यकुमार यादव इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हैं। भले ही उनका बल्ला वनडे में उस तरह से न बोला हो, जिसकी उम्मीद की जा रही थी, लेकिन टी20 में वे आज भी सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं।
तिलक वर्मा और रिंकू सिंह का दिखेगा धमाल
तिलक वर्मा ने हाल ही खेल में काफी प्रभावित किया है, इसलिए नंबर चार पर उनके आने की संभावना है। इसके बाद आईपीएल में अपने खेल से हजारों फैंस बना चुके रिंकू सिंह की बारी आएगी। वे अपना जलवा यहां भी दिखाने के लिए जरूर बेताब होंगे। विकेट कीपर बल्लेबाज की जिम्मेदारी जीतेश शर्मा को दी जा सकती है, वे नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। यानी सीरीज में चुने तो ईशान किशन भी हैं, लेकिन हो सकता है कि उन्हें पहले कुछ मैचों में आराम दिया जाए। वे वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में खेले थे, लेकिन इसके बाद बीमारी से ठीक होने के बाद शुभमन गिल ने उनकी जगह ले ली थी।
अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर पर होगी दोहरी जिम्मेदारी
अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो स्पिन गेंदबाजी के अलावा अच्छी बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं। इसलिए उनके लिए टीम में जगह बना पाना कोई मुश्किल काम नहीं होगा। तीसरे स्पिनर के तौर पर रवि बिश्नाई की जगह बनानी चाहिए। इसके बाद तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है। यानी टीम इंडिया दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है। मुकाबला विशाखापत्तन में खेला जाएगा, जहां के बारे में जानकारी मिली है कि पिच स्पिन फैंडली हो सकती है। हालांकि कौन सी प्लेइंग इलेवन खेलेगी, इसका फैसला तो टॉस के वक्त जब कप्तान सूर्यकुमार यादव उतरेंगे तभी होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन : ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्ण।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
पाकिस्तान क्रिकेट में 2 और बड़े बदलाव, ये पूर्व खिलाड़ी बने बॉलिंग कोच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जाकर क्या बात की, यहां देखिए पूरा VIDEO