Highlights
- विराट पर फिंच ने दिया बड़ा बयान
- कहा- 71 शतक ठोकना कोई मजाक नहीं
- कल से शुरू होगी टी20 सीरीज
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम कल यानी कि मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ने वाली है। इस सीरीज में एक बार फिर से सभी नजरें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी। विराट ने हाल ही में एशिया कप के दौरान कमाल की फॉर्म दिखाते हुए अपना 71वां शतक ठोका था। ये शतक तीन साल के लंबे इंतजार के बाद आया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले विरोधी टीम के कप्तान एरोन फिंच ने विराट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
फिंच ने कोहली को लेकर कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने सोमवार को कहा कि विराट कोहली को चुकता करने के लिए किसी बेहद साहसी व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी और भारत के पूर्व कप्तान ने पिछले 15 सालों जो कुछ हासिल किया उसे देखते हुए उन्हें चुका हुआ कहना मजाक होगा। कोहली ने इस महीने के शुरू में एशिया कप में फॉर्म में वापसी की थी और उन्होंने अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक भी जड़ा था। यह उनका नवंबर 2019 के बाद पहला शतक भी था। फिंच ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले कहा, ‘‘विराट कोहली को चुकता करने के लिए किसी साहसी व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी। पिछले 15 सालों में उन्होंने दिखाया है कि वो सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में एक हैं।’’
विराट की जमकर की तारीफ
फिंच ने कहा, ‘‘विशेषकर टी20 क्रिकेट में वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने खेल को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और जब आपको उनका सामना करना होता है तो आप अपनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी करते हैं।’’ फिंच ने कहा, ‘‘वह लाजवाब हैं और उन्होंने 71 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाए हैं। ये कोई मजाक नहीं है।’’ फिंच ने खराब फॉर्म के कारण हाल में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इस सीरीज में सभी की निगाहें उन पर टिकी रहेंगी।
फिंच के ऊपर रहेंगी नजरें
उन्होंने कहा, ‘‘एक समय के बाद आप आलोचनाओं के आदी हो जाते हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में मुझे लगता है कि मैं वास्तव में अच्छा खेल रहा हूं। मुझे लगता है कि अगर आप वनडे और टी20 की फॉर्म को अलग करते हैं तो वे पूरी तरह से भिन्न हैं। वे खेल के दो अलग फॉर्मेट हैं।’’ ऑस्ट्रेलिया अगले महीने स्वदेश में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखकर इस सीरीज में उतरेगा। वहां परिस्थितियां पूरी तरह से अलग होंगी। ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में मौजूदा चैंपियन के रूप में उतरेगा।
वर्ल्ड कप के लिए करनी हैं तैयारी
फिंच ने कहा, ‘‘हम जो भी फैसला करेंगे हमारी एक नजर विश्व कप पर होगी। हमने कल यहां विकेट देखा था और ऐसा लग रहा था कि उसमें थोड़ी घास है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोहाली में हम जानते हैं कि गेंद स्विंग कर सकती है, इसलिए मुझे लगता है कि अपने फोकस के मामले में हम अधिक संकीर्ण नहीं होंगे।’’