IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस सीरीज के शुरू होने से पहले स्पिन गेंदबाजों को लेकर कई बाते की जा रही हैं। माना जा रहा है कि इस सीरीज में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहेगा। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम जमकर मेहनत कर रही है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने स्पिन गेंजबाजी पर बहुत पसीना बहाया है। भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर अपनी राय रखी है। स्मिथ पिछले एक सप्ताह से रविचंद्रन अश्विन की तरह गेंदबाजी करने वाले महेश पिठिया की गेंद पर मेहनत कर रहे हैं। लेकिन एक अपने एक बयान में उन्होंने स्टार स्पिनर को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है।
क्या बोले स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्पिन के खतरे से निपटने पर ध्यान दे रहे हैं और भारत के कई घरेलू गेंदबाज चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उन्हें तैयारी करने में मदद कर रहे हैं। स्मिथ से जब पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलिया की टीम अश्विन को लेकर जरूरत से ज्यादा सोच रही है तो उन्होंने कहा, ‘‘हमने कई ऑफ स्पिनर के खिलाफ अभ्यास किया है और महेश उनमें से एक है। वह अश्विन की शैली में गेंदबाजी करते हैं। हम चीजों को ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। अश्विन बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन हमारे पास उसका मुकाबला करने की योजना है।’’
स्मिथ ने पिच पर क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्होंने पिच को देखा है और इसका एक छोर काफी सूखा हुआ है। उन्होंने कहा कि ‘‘पिच काफी सुखी हुई है। मेरा मानना है कि इस पर स्पिनरों को मदद मिलेगी। खासकर बाएं हाथ के स्पिनर हमारे बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ प्रभावी होंगे। पिच का एक छोर पूरी तरह से सूखा है।’’ स्मिथ ने कहा, ‘‘ उनकी टीम ने बेंगलुरु में अच्छा अभ्यास किया और अब यहां अभ्यास कर रही है। खिलाड़ी लय हासिल कर रहे हैं। मुझे लगता है कि पिच काफी धीमी होगी लेकिन मैं इसे लेकर आश्वस्त नहीं हूं। स्मिथ ने हालांकि साफ किया कि कैमरन ग्रीन पहला टेस्ट खेलने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने अभी तेज गेंदबाजों का सामना नहीं किया है, इसलिए पहले टेस्ट में उसके खेलने की संभावना बहुत कम है।’’
यह भी पढ़े-