Friday, February 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: ध्वस्त हुआ सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड, स्टीव स्मिथ ने रच दिया नया इतिहास

IND vs AUS: ध्वस्त हुआ सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड, स्टीव स्मिथ ने रच दिया नया इतिहास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में दूसरे दिन स्टीव स्मिथ के बल्ले से धमाकेदार शतक निकला। उन्होंने टेस्ट करियर का 34वां शतक जड़ा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 27, 2024 16:13 IST, Updated : Dec 27, 2024 16:13 IST
IND vs AUS
Image Source : GETTY स्टीव स्मिथ

IND vs AUS: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 311/6 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन अर्धशतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ दूसरे दिन के पहले सेशन में अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे। स्मिथ ने 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 167 गेंदों पर शतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। स्मिथ के टेस्ट करियर का ये 34वां शतक रहा। इस तरह उन्होंने एक झटके में कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए बड़ा कीर्तिमान बना दिया।

स्मिथ ने अपनी 201वीं टेस्ट पारी में शतक जड़ा और इसके साथ ही वह सबसे कम टेस्ट पारियों में 34 टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सुनील गावस्कर, पाकिस्तान के यूनिस खान और श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को पछाड़ते हुए ये उपलब्धि अपने नाम की। सबसे कम टेस्ट पारियों में 34 शतक जड़ने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 192 पारियों में ऐसा किया था जबकि रिकी पोंटिंग को 34 शतक बनाने के लिए 193 पारिया लगी थी। 

सबसे कम टेस्ट पारियों में 34 शतक बनाने वाले बल्लेबाज

  • 192 - सचिन तेंदुलकर
  • 193 - रिकी पोंटिंग
  • 201 - स्टीव स्मिथ
  • 206 - सुनील गावस्कर
  • 206 - यूनिस खान
  • 208 - कुमार संगकारा

रूट के पीछे स्टीव स्मिथ 

स्मिथ एक्टिव क्रिकेटरों में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड के जो रूट हैं जिनके नाम 36 टेस्ट शतक हैं। तीसरे पायदान पर 33 शतक के साथ न्यूजीलैंड के पूर्व केन विलियमसन हैं। वहीं, विराट कोहली 30 शतक के साथ चौथे स्थान पर हैं। दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने कप्तान पैट कमिंस के साथ सातवें विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की। स्मिथ के पास 150 पूरे करने का शानदार मौका था लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। स्मिथ 193 गेंदों पर 13 चौके और 9 छक्कों की मदद से 140 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन में सिर्फ एक विकेट गंवाकर 143 रन अपने नाम किए। भारत को दिन की शुरुआती सत्र में एकमात्र सफलता रविंद्र जडेजा ने पैट कमिंस (49) को आउट कर दिलाई। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement