ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दोनों मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया तीसरे वनडे में सम्मान बचाने के लिए खेल रही है। पर्थ के वाका ग्राउंड में खेले जा रहे इस तीसरे मैच में भारतीय टीम को 299 रनों का बड़ा टारगेट मिला है जिसका पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बड़ा कारनामा कर दिया है। एनाबेल सदरलैंड के शानदार शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 298 रनों का स्कोर खड़ा किया। एनाबेल सदरलैंड ने 95 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 110 रनों की पारी खेली।सदरलैंड के अलावा ताहिलिया मैक्ग्रा और एश्ले गार्डनर ने शानदार अर्धशतक जड़े।
ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के जवाब में भारतीय सलामी जोड़ी का आगाज बेहद खराब रहा। रिचा घोष 16 रन के टीम स्कोर पर ही पवेलियन लौट गईं। इसके बाद हरलीन देओल ने स्मृति मंधाना का साथ दिया और दूसरे विकेट के लिए 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर डाली। इस दौरान स्मृति मंधाना अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहीं। हरलीन (39 रन) के रुप में भारत को 134 रन के स्कोर पर दूसरा बड़ा झटका लगा। इसके बाद मैदान पर आईं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर कुछ खास नहीं कर सकी और सिर्फ 12 रन बनाकर एनाबेल सदरलैंड का शिकार बन गईं। भारतीय टीम को तीसरा झटका लगने के कुछ देर बाद ही स्मृति मंधाना ने अपना शतक पूरा कर लिया।
मंधाना का बड़ा करिश्मा
स्मृति मंधाना ने 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर डबल रन चुराते हुए वनडे में अपना 9वां शतक जड़ा। उन्होंने 103 गेंदों पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में दूसरा सैकड़ा जड़ा। इस तरह मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 वनडे शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं हैं। इससे पहले कोई भी भारतीय महिला क्रिकेटर ये बड़ा कारनामा नहीं कर सका था। मंधाना ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक से अधिक वनडे शतक बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। यही नहीं, मंधाना के बल्ले से इस साल आया ये चौथा वनडे शतक है और उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मंधाना वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 4 शतक लगाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गईं हैं।
एक कैलेंडर ईयर में वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली महिला क्रिकेटर
- 4 - स्मृति मंधाना (2024)
- 3 - बेलिंडा क्लार्क (1997)
- 3 - मेग लैनिंग (2016)
- 3 - एमी सैटरथवेट (2016)
- 3 - सोफी डिवाइन (2018)
- 3 - सिदरा अमीन (2022)
- 3 - नैट साइवर-ब्रंट (2023)
- 3 - लॉरा वोल्वार्ड्ट (2024)
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS, 3rd Test: गाबा की पिच से उठ गया पर्दा, बल्लेबाजों की आएगी शामत
जसप्रीत बुमराह को पछाड़ हारिस रऊफ ने ICC के इस बड़े अवॉर्ड पर किया कब्जा