Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: जीत की दहलीज पर पहुंचते ही टीम इंडिया को मिला कप्तान रोहित शर्मा का साथ

IND vs AUS: जीत की दहलीज पर पहुंचते ही टीम इंडिया को मिला कप्तान रोहित शर्मा का साथ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। पर्थ में रोहित भारतीय टीम के खेल का आनंद लेते नजर आए।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 25, 2024 12:13 IST, Updated : Nov 25, 2024 14:51 IST
ind vs aus
Image Source : TWITTER/SCREENGRAB रोहित शर्मा और गौतम गंभीर

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पर्थ टेस्ट का आज चौथा दिन है। उम्मीद जताई जा रही है कि टीम इंडिया चौथे ही दिन यानी 25 नवंबर को ही मैच अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर लेगी। टीम इंडिया धीरे-धीरे शुरुआती टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की ओर बढ़ रही है और इस बीच कप्तान रोहित शर्मा की भी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में एंट्री हो गई है।

दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। पिता बनने के चलते वह टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं आए थे। रोहित पर्थ टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। इसके एक दिन बाद ही वह टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बैठकर भारतीय टीम की गेंदबाजी का लुत्फ उठाते नजर आए, जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया में रखा कदम

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर्थ पहुंचने के बाद तुरंत नेट पर अभ्यास करने पहुंचे।अपने बेटे के जन्म के कारण रोहित पितृत्व अवकाश के बाद रविवार शाम को पर्थ पहुंचे। उन्हें सोमवार को लंच सत्र के दौरान नेट में बल्लेबाजी करते देखा गया जहां उन्होंने रिजर्व तेज गेंदबाजों नवदीप सैनी, यश दयाल और मुकेश कुमार का सामना किया।

भारतीय टीम 30 नवंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए बुधवार को कैनबरा जाएगी। इस अभ्यास मैच को प्रथम श्रेणी का दर्जा प्राप्त नहीं है। हालांकि यह मैच महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह गुलाबी गेंद से होने वाला दिन-रात्रि का मुकाबला है जो 6 दिसंबर से एडीलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए अहम होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

यह भी पढ़ें:

मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों ने बटोरे IPL की प्राइज मनी से भी ज्यादा पैसे, PSL को मीलों पीछे छोड़ा

VIDEO: पर्थ टेस्ट में हुआ बड़ा हादसा, कोहली का दनदनाता छक्का सिक्योरिटी गॉर्ड के सिर पर लगा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement