IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर धोया। भारत की ओर से शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया। गिल ने टीम इंडिया की वापसी में अहम योगदान निभाया। उनके शतक से टीम इंडिया ने इस मैच में अपनी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए। शुभमन गिल ने इस मैच में 235 गेंदो पर 128 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया। शुभमन गिल ने इस शतक को लेकर काफी बाते की, लेकिन इस दौरान उन्होंने टीम के आगे प्लान के बारे में भी बता दिया।
शतक को लेकर कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने के बाद गिल ने कहा कि वह जब भी संभव हो सिंगल लेना चाह रहे थे। वह पूरे मैच के दौरान खुद को पॉजिटिव रखना चाह रहे थे और लगातार सिंगल की तलाश में थे। उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ज्यादा हमलावर होकर नहीं खेल रहे थे और टीम ने 3 विकेट खोकर लगभग 300 रन बना लिए हैं। अपने शतक को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें इस स्टेडियम में शतक बनाना बहुत अच्छा लगता है। यह उनका आईपीएल घरेलू मैदान है और यहां कुछ रन बनाकर उन्हें खुशी हुई।
टीम के प्लान के बारे में क्या बोले गिल
शुभमन गिल ने इस दौरान बात करते हुए टीम के प्लान के बारे में भी बता दिया उन्होंने कहा कि टीम चौथे दिन बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगी और क्या पता पिच पांचवें दिन गेंदबाजों की मदद करे। गिल के इन बातों से साफ हो रहा है कि टीम इंडिया इस मैच के चौथे दिन बल्लेबाजी करते हुए बड़े लीड के तलाश में होगी। वहीं टीम इंडिया इस उम्मीद में भी होगी कि वह इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांचवे दिन बल्ल्बाजी दे और उन्हें ऑलआउट कर दे। भारतीय टीम अगर इस प्लान के साथ मैदान पर उतरती है तो वह इस टेस्ट मैच को ड्रॉ होने से रोक सकती है।
भारत के लिए यह मैच बेहद अहम
टीम इंडिया के लिए मैच बेहद अहम है। WTC के फाइनल में डायरेक्ट एंट्री पाने के लिए भारतीय टीम को यह मैच जीतना होगा। टीम इंडिया अगर यह मुकाबला हार जाती। वहीं श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज को श्रीलंकाई टीम 2-0 से जीत जाती है तो टीम इंडिया WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच जीत सीरीज जीत के साथ-साथ WTC के फाइनल में भी डायरेक्ट एंट्री पाना चाहेगी।
यह भी पढ़े