Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में 25 सालों के बाद हुआ ऐसा, इस गेंदबाज ने टीम इंडिया के खिलाफ किया बड़ा कारनामा

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में 25 सालों के बाद हुआ ऐसा, इस गेंदबाज ने टीम इंडिया के खिलाफ किया बड़ा कारनामा

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के एक स्टार गेंदबाज ने भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाया है। इस गेंदबाज ने इस मैच में 10 विकेट झटके हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 05, 2025 6:19 IST, Updated : Jan 05, 2025 6:19 IST
IND vs AUS
Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के 5वें मुकाबले का आयोजन सिडनी में किया जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी 2-1 से आगे है। वहीं इस मुकाबले को टीम इंडिया अपने नाम कर लेती है तो, यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगा। टीम इंडिया ने 5वें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रनों का टारगेट दिया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के एक गेंदबाज ने भारतीय टीम के लिए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 25 सालों के बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने भारत के खिलाफ ऐसा कारनामा किया है। यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि स्कॉट बोलैंड हैं।

भारत के खिलाफ किया बड़ा कारनामा

टीम इंडिया के खिलाफ इस मुकाबले की दूसरी पारी में स्कॉट बोलैंड ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस पारी में कुल 6 विकेट झटके हैं। वहीं 16.5 ओवर में सिर्फ 45 रन दिए हैं। उन्होंने मैच की पहली पारी में भी 4 विकेट हासिल किए थे। दोनों पारियों में मिलाकर उन्होंने 76 रन देकर 10 विकेट झटके। यह सिडनी टेस्ट में भारत के खिलाफ किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले ग्लेन मैक्ग्रा ने साल 2000 में 103 रन देकर 10 विकेट इसी वेन्यू पर झटके थे। यानी कि 25 सालों के बाद मैक्ग्रा के इस रिकॉर्ड को किसी गेंदबाज ने तोड़ा है। बता दें कि बोलैंड और मैक्ग्रा ने ही सिर्फ भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 10 विकेट हासिल किया है। 

शानदार फॉर्म में हैं बोलैंड

स्कॉट बोलैंड इस पूरी सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने लगातार अपनी टीम को सफलता दिलाई है। बोलैंड इस सीरीज की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11 में भी शामिल नहीं थे, लेकिन जोस हेजलवुड की इंजरी के कारण उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिला और उन्होंने खुद को साबित करके दिखाया है। उन्होंने सिर्फ तीन मैचों में 20 विकेट झटके हैं। स्कॉट बोलैंड ने इस मुकाबले में अपने करियर का दूसरा पांच विकेट हॉल भी पूरा किया है। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरे सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर है। कुल मिलाकर बौलैंड का प्रदर्शन इस मैच में काबिले तारीफ था।

यह भी पढ़ें

आखिर कोहली को हुआ क्या? ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बुरी तरह से रहे फ्लॉप, टीम के लिए बढ़ाई परेशानी!

IND vs AUS: कोंस्टास को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कोच का आया बयान, कहा - टीम इंडिया के जश्न मनाने का तरीका डराने वाला था

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement