IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया था। इस सीरीज को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3-1 के अंतर से अपने नाम किया। इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन भले ही निराशाजनक रहा हो, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने अकेले अपने दमपर पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस सीरीज में काफी ज्यादा परेशान किया। यही कारण था कि जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इन सबके बीच बुमराह इस सीरीज में काफी एक्टिव दिखे। सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान वह ऑस्ट्रेलिया के सैम कोंस्टास से भिड़ते नजर आए। सीरीज खत्म होने के बाद अब सैम कोंस्टास ने उस मुद्दे को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
क्या था पूरा मामला
दोनों टीमों के बीच खेले गए 5वें टेस्ट मैच के पहले दिन सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तब पारे के कुछ ही ओवर बचे हुए थे। उस दौरान ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज चाह रहे थे कि कम से कम ओवर हो ताकि उनकी टीम का कोई विकेट दिन का खेल खत्म होने तक ना गिरे। जिसके कारण वह काफी टाइम बर्बाद कर रहे थे, लेकिन बुमराह को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने उस्मान ख्वाजा से टाइम ना बर्बाद करने को कहा। इतने में सैम कोंस्टास बुमराह से कुछ कहने लगे। जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस हो गई। इसके बाद बुमराह ने उसी ओवर की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा का विकेट झटक लिया।
कोंस्टास ने कही ये बात
इस मुद्दे को लेकर कोंस्टास ने कहा कि उन्होंने बुमराह को सिर्फ इतना बताया था कि ख्वाजा सामना करने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन फिर भी वह मानते हैं कि इस घटना से उन्हें सबक मिली है। कोंस्टास ने कहा कि मुझे लगता है कि मुझे प्रतियोगिता में भाग लेना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करना अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए शायद एक अच्छी सीख है। मैं वहां थोड़ा समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहा था ताकि उन्हें दूसरा ओवर न मिले। लेकिन बुमराह ने विकेट निकाल लिया। जाहिर है कि वह कि वह वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं। उन्होंने इस सीरीज में कुल 32 विकेट झटके हैं। अगर ऐसा दोबारा होता तो शायद मैं कुछ नहीं कहता।
यह भी पढ़ें
इंग्लैंड में बवाल के बीच ECB ने लिया बड़ा फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी में करेंगे ये काम