Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: जीत के बावजूद इस बात से हैरान नजर आए रोहित शर्मा, जानें मैच के बाद क्यों कही ऐसी बात

IND vs AUS: जीत के बावजूद इस बात से हैरान नजर आए रोहित शर्मा, जानें मैच के बाद क्यों कही ऐसी बात

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने एकतरफा तरीके से जीत लिया। लेकिन इस मैच के बाद रोहित शर्मा एक बात से काफी ज्यादा हैरान नजर आए।

Written By: India TV Sports Desk
Published : Feb 11, 2023 20:15 IST, Updated : Feb 11, 2023 20:15 IST
Rohit Sharma
Image Source : GETTY रोहित शर्मा

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने तीन दिनों के अंदर ही खत्म कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 132 और इनिंग से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने यह मैच तो जीत लिया लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को एक बात से काफी ज्यादा हैरान दिखे।

इस बात से हैरान हैं रोहित

रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उन्हें भरोसा नहीं था कि यह मैच तीन दिन में खत्म हो जाएगा। रोहित से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘‘नहीं, मैंने उम्मीद नहीं की थी। हम गेंदबाजी में मुश्किल दिन के लिए तैयार थे। हमने कभी नहीं सोचा था कि वे एक सेशन में सिमट जाएंगे।’’ रोहित ने कहा, ‘‘जैसा कि आपने देखा, पिच धीमी और धीमी होती चली गयी और पिच पर कोई उछाल नहीं था इसलिए मुझे बहुत हैरानी हुई।’’

पिच को लेकर क्या बोले रोहित

आस्ट्रेलियाई मीडिया में पिछले दिनों नागपुर की पिच को लेकर काफी ज्यादा बाते की जा रही थी। इस पिच को स्पिनरों के लिए मददगार करार दिया जा रहा था। जब रोहित से यह सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें टीम इंडिया आस्ट्रेलिया मुकाबले मानसिक रूप से ज्यादा मजबूत दिखी तो रोहित ने इस बात के पूरी तरह से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आस्ट्रेलियाई टीम के मानसिक स्तर के बारे में नहीं जानता। मैं अपनी टीम के बारे में बता सकता हूं और हम इस तरह की पिचों पर खेलना चाहते हैं और यह अभी से नहीं हैं, हम पिछले तीन-चार सालों से इस तरह की पिचों पर खेल रहे हैं। हम इस तरह की पिचों पर खेलने हुए बड़े हुए हैं इसलिए ड्रेसिंग रूम में पिचों के बारे में अब कोई बात नहीं होती।’’

ट्रेनिंग सेशन से हुआ फायदा

भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि उनके अनुसार क्रिकेट मैच हो या जीवन का कोई अन्य पहलू, सभी में सफलता पाने के लिए तैयारी काफी ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी श्रेय यहां आने से पहले ट्रेनिंग सेशन को दूंगा। हमने चार या पांच नेट सेशन किए और हमें जिस तरह की पिच मिलनी थी, उसी के जैसी पिच तैयार की। पिच पर स्वीप, रिवर्स स्वीप, अपर हिट करना सभी के लिए जब आप अच्छी तरह तैयार हो तो आपके अंदर आत्मविश्वास होता है और ऐसा क्रिकेट ही नहीं बल्कि सभी जगह होता है।’’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में हिटमैन ने 120 रनों की पारी खेली। रोहित की इस पारी के दम पर टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 400 रन बना डाले। रोहित इस मैच में गजब की लय में नजर आए।

यह भी पढ़े-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement