Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS : अश्विन और मार्नस लाबुशेन के बीच इशारों में हुई जंग, VIDEO

IND vs AUS : अश्विन और मार्नस लाबुशेन के बीच इशारों में हुई जंग, VIDEO

INDV vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब मैच होता है तो मैदान किसी जंग से कम नहीं होता। ​खिलाड़ी भी एक दूसरे के सामने आ जाते हैं। ऐसा ही नागपुर टेस्ट में भी देखने के लिए मिला।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: February 09, 2023 12:33 IST
Ashwin vs Marnus Labushen- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Ashwin vs Marnus Labushen

Ashwin vs Labushen Fight Video : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट महासंग्राम शुरू हो चुका है। मैदान पर जब ये दोनों टीमें आमने सामने होती है तो नजारा की कुछ और होता है। मैच में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ तो होती ही है, साथ ही कभी कभी कुछ ऐसा भी होता है कि खिलाड़ी भी आमने सामने आ जाते हैं। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। भारत ओर ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में भी कुछ ऐसा ही नजर आया। जब टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और टेस्ट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन आ गए। इन दोनों के बीच इशारों इशारों में कुछ बात हुई। हालां​कि इन दोनों के बीच जो कुछ भी हुआ, उसकी जानकारी इनके अलावा किसी और को नहीं हुई। लेकिन इसका वीडियो जरूर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। 

मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने दिए ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके

आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस टॉस जीता और बिना देरी किए पहले बल्लेबाजी का फैसला कर लिया। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि अगर वे टॉस जीत जाते तो वे भी पहले बल्लेबाजी का ही फैसला करते। हालांकि कप्तान पैट कमिंस का ये फैसला उस वक्त भारी पड़ता हुआ दिखा, जब ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज केवल दो ही रन के कुल स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चले गए। हालांकि इसके बाद दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और नंबर दो के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए और स्थिति को संभालने की कोशिश की, जिसमें ये दोनों काफी हद तक कामयाब भी रहे। मैच के दो दिन पहले से ही इस ​नागपुर की पिच को लेकर खूब हो हल्ला हुआ और कहा कि यहां पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलेगी, लेकिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने ही ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम कर दिया। दोनों ने एक एक विकेट निकाला। लेकिन उसके बाद बारी आई स्पिनर्स की। कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में तीन स्पिनर्स को मौका दिया है। रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा। रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का जब आमना सामना होता है तो माहौल कुछ अलग ही होता है। खास तौर पर जब स्टीव स्मिथ सामने हों। लेकिन इस बार जुबानी जंग अश्विन और मार्नस लाबुशेन के बीच हुई। 
Team India

Image Source : PTI
Team India

मार्नस लाबुशेन और आर अश्विन के बीच हुई इशारों की जंग 
अश्विन आए और अच्छी लय में गेंदबाजी कर रहे थे। अश्विन के पास ऐसे कई मौके बने, जब वे विकेट निकाल सकते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस बीच गेंदबाज अश्विन ने मार्नस लाबुशेन की ओर हाथ से गोल गोल  बनाकर कुछ इशारा किया। शायद अश्विन की बात लाबुशेन समझ गए और उन्होंने भी कुछ ऐसा ही किया। ऐसे में कुछ देर के लिए नजारा कुछ और ही तरह का था। इसी दौरान स्टेडियम से भी दर्शकों का भारी शोर उठा और माहौल काफी रोचक रहा। हालांकि इस पूरे प्रकरण का लाबुशेन की सेहत पर कुछ असर नहीं हुआ और वे लगातार अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे। खैर अभी तो पहल दिन है और पहला सेशन खत्म हुआ है। इस मैच में अभी भी चार दिन क वक्त और बाकी अभी और भी तीन टेस्ट मैच खेले जाने हैं, इस दौरान भी कुछ ऐसा ही होता हुआ नजर आएगा। जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आमने सामने आएंगे और माहौल अपने पूरे रोमांच पर होगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement