IND vs AUS PM XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर खेला जाएगा, जो डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ प्रैक्टिस मैच कैनबरा के मनुका ओवल में खेलेगी, लेकिन इस मैच में बारिश बड़ी विलेन साबित हुई है। पहले दिन बारिश होती रही। इसी वजह से टॉस तक नहीं हो पाया और बिना एक भी गेंद फेंके दिन का खेल खत्म हो गया है। अब दूसरे दिन दोनों टीमों के बीच 50-50 ओवर्स का मैच होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर XI का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें।