IND vs AUS 2nd Test Day 3 Update: एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच में कंगारू टीम का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने तीसरे दिन ही इस मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है। इस मैच में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 157 रन बनाकर सिमट गई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 337 रनों का स्कोर बनाने के साथ 157 रनों की अहम बढ़त हासिल की। वहीं भारतीय टीम के बल्लेबाजों का दूसरी पारी में भी बेहद निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला और सिर्फ 175 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई जिससे ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले की चौथी पारी में सिर्फ 19 रनों का टारगेट मिला जिसे उन्होंने बिना किसी नुकसान के 3.2 ओवर्स में हासिल कर लिया।
यहां पर देखिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट मैच का स्कोर