Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS Pink Ball Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, मुश्किल में टीम इंडिया की पारी

IND vs AUS Pink Ball Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, मुश्किल में टीम इंडिया की पारी

IND vs AUS Pink Ball Test: एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। इस दौरान टीम इंडिया काफी मुश्किल स्थिति में नजर आ रही है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 07, 2024 8:15 IST, Updated : Dec 07, 2024 17:12 IST
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया...
Image Source : INDIA TV भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पिंक बॉल टेस्ट मैच दूसरा दिन हाइलाइट्स

IND vs AUS Pink Ball Test Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल के मैदान पर पिंक बॉल से खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन का खेल अब खत्म हो गया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 128 रन बनाए हैं। टीम इंडिया इस मैच में काफी मुश्किल स्थिति में नजर आ रही है। भारत की ओर से इस वक्त ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी क्रीज पर मौजूद हैं।

यहां पर देखिए दूसरे दिन के खेल का स्कोर अपडेट

 

Latest Cricket News

IND vs AUS Pink Ball Test Day 2 Live Score Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 5:12 PM (IST) Posted by Govind Singh

    भारत ने अभी तक बनाए 128 रन

    पिंक बॉल टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारतीय टीम ने अभी तक 24 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ऋषभ पंत और नितीश रेड्डी मौजूद हैं। 

  • 4:47 PM (IST) Posted by Govind Singh

    रोहित शर्मा लौटे पवेलियन

    रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारतीय टीम ने अभी तक पांच विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं। 

  • 4:26 PM (IST) Posted by Govind Singh

    शुभमन गिल हुए क्लीन बोल्ड

    शुभमन गिल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। 

  • 4:13 PM (IST) Posted by Govind Singh

    विराट कोहली लौटे पवेलियन

    विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। उन्होंने मैच में 11 रन बनाए हैं। भारत ने तीसरा विकेट गंवा दिया है। 

  • 4:04 PM (IST) Posted by Govind Singh

    भारत ने बना लिए हैं 62 रन

    भारतीय टीम ने 14 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। क्रीज पर विराट कोहली 8 रन और शुभमन गिल 19 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 3:36 PM (IST) Posted by Govind Singh

    यशस्वी जायसवाल हुए आउट

    यशस्वी जायसवाल मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन वह सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उनका विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिया है। 

  • 3:12 PM (IST) Posted by Govind Singh

    केएल राहुल हुए आउट

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में केएल राहुल खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। वह 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उनका विकेट पैट कमिंस ने लिया है। 

  • 2:45 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 337 के स्कोर पर सिमटी

    एडिलेड ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 337 रनों के स्कोर पर सिमट गई है, जिसमें उन्हें भारतीय टीम के पहले पारी के स्कोर के मुकाबले 157 रनों की बढ़त हासिल हुई है। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में बुमराह और सिराज ने 4-4 विकेट हासिल किए।

  • 2:35 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    सिराज ने स्टार्क को भेजा पवेलियन

    मोहम्मद सिराज ने मिचेल स्टार्क को पिंक बॉल टेस्ट मैच में 18 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 332 के स्कोर पर अपना 9वां विकेट गंवाया है।

  • 2:10 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    पैट कमिंस को बुमराह ने भेजा पवेलियन

    ऑस्ट्रेलिया ने 332 के स्कोर पर अपना 8वां विकेट पैट कमिंस के रूप में गंवा दिया है जो 12 के निजी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए। ऑस्ट्रेलिया के पास अभी पहली पारी के आधार पर 152 रनों की बढ़त है।

  • 2:05 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    ऑस्ट्रेलिया की बढ़त हुई 147 रन

    ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में पहली पारी के आधार पर अब अपनी बढ़त को 147 रनों तक पहुंचा लिया है। 84 ओवर्स में उन्होंने 7 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए थे। कमिंस 8 और स्टार्क 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 1:51 PM (IST) Posted by Govind Singh

    ट्रेविस हेड हुए आउट

    मोहम्मद सिराज ने शतक लगा चुके ट्रेविस हेड को आउट कर दिया है। हेड ने मैच में कुल 140 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपना 7वां विकेट गंवा दिया है। 

  • 1:26 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    एलेक्स कैरी को सिराज ने भेजा पवेलियन

    ऑस्ट्रेलियाई टीम को ए़डिलेड टेस्ट मैच में पहली पारी में 282 के स्कोर पर छठा झटका एलेक्स कैरी के रूप में लगा है जो 15 रनों की पारी खेलने के बाद मोहम्मद सिराज का शिकार बने हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास अब 102 रनों की बढ़त है।

  • 1:08 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    ट्रेविस हेड ने लगाया टेस्ट में अपना 8वां शतक

    एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति भारत के खिलाफ काफी मजबूत दिख रही है, जिसमें उन्होंने अपनी पहली पारी में 73 ओवर्स का खेल होने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 267 रन बना लिए हैं, जिससे उनकी बढ़त अब 87 रनों की हो गई है। वहीं ट्रेविस हेड टेस्ट क्रिकेट में अपना 8वां शतक लगाने में कामयाब हुए हैं। हेड 112 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 12:54 PM (IST) Posted by Govind Singh

    सिराज और पंत ने छोड़े कैच

    मोहम्मद सिराज ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर ट्रेविस हेड का कैच छोड़ दिया। जबकि वह आराम से यह कैच पकड़ सकते थे। इसके बाद हर्षित राणा की गेंद पर ऋषभ पंत ने एक कैच छोड़ दिया। 

  • 12:29 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    मिचेल मार्श को अश्विन ने भेजा पवेलियन

    ऑस्ट्रेलियाई टीम को एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में 208 के स्कोर पर 5वां झटका मिचेल मार्श के रूप में लगा है जो अश्विन की गेंद पर सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

  • 12:23 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    ऑस्ट्रेलिया ने 62 ओवर्स में बनाए 202 रन

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में अपनी पहली पारी में 62 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 61 और मिचेल मार्श 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास अब 22 रनों की बढ़त है।

  • 11:31 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    ट्रेविस हेड ने पूरा किया अपना अर्धशतक

    ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ बाएं हाथ के खिलाड़ी ट्रेविस हेड के बल्ले से एडिलेड टेस्ट मैच में कंगारू टीम की पहली पारी में बेहतरीन अर्धशतक देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने 59 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं, जिसमें उनके पास अब 11 रनों की बढ़त हासिल है। हेड 53 और मिचेल मार्श 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 11:22 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    ऑस्ट्रेलिया ने ली 5 रनों की लीड

    एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 57 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए थे, जिससे अब उन्होंने भारतीय टीम के पहली पारी के स्कोर के मुकाबले 5 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

  • 11:12 AM (IST) Posted by Govind Singh

    मार्नस लाबुशेन हुए आउट

    मार्नस लाबुशेन को नितीश रेड्डी ने पवेलियन की राह दिखाई है। लाबुशेन अच्छी बैटिंग कर रहे थे, लेकिन रेड्डी की गेंद पर वह यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे। उन्होंने मैच में 64 रन बनाए। 

  • 10:57 AM (IST) Posted by Govind Singh

    50 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

    50 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मार्नस लाबुशेन 50 रन और ट्रेविस हेड 21 रन बनाकर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिरे हैं और तीनों जसप्रीत बुमराह ने हासिल किए हैं।

  • 10:30 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 122 रन

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में अपनी पहली पारी में 45 ओवर्स खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं, जिसमें मार्नश लाबुशेन 42 और ट्रेविस हेड 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 10:08 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    स्टीव स्मिथ सिर्फ 2 रन बनाकर हुए आउट

    जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को एडिलेड टेस्ट मैच में तीसरी सफलता स्टीव स्मिथ के रूप में दिलाई है जो सिर्फ 2 रनों के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 103 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया है। अब मार्नश लाबुशेन का साथ देने मैदान पर ट्रैविस हेड बल्लेबाजी करने उतरे हैं।

  • 9:47 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    बुमराह ने मैक्सविनी को भेजा पवेलियन

    एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना दूसरा विकेट 91 के स्कोर पर नाथन मैक्सविनी के रूप में गंवा दिया है जो जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। मैक्सविनी ने 39 रनों की पारी खेली। वहीं अब मार्नश लाबुशेन का साथ देने बल्लेबाजी करने के लिए स्टीव स्मिथ उतरे हैं।

  • 9:44 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91 रन

    ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एडिलेड टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में 36 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं। जिसमें मैक्सविनी 39 और मार्नश लाबुशेन 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 9:31 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    दूसरे दिन के खेल की हुई शुरुआत

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद सिराज कर रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पिच पर नाथन मैक्सविनी और मार्नश लाबुशेन मौजूद हैं।

  • 9:29 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    पिंक बॉल टेस्ट मैच दूसरे दिन की पिच रिपोर्ट

    एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन की पिच को लेकर बात की जाए तो उसपर अभी भी थोड़ी घास देखने को मिल रही है, जिसका फायदा टीम इंडिया के गेंदबाजों को मिल सकता है साथ ही हवा की रफ्तार भी काफी तेज है। हालांकि इसके बावजूद उन्हें स्टंप लाइन पर गेंदबाजी करने की कोशिश करनी होगी ताकि बल्लेबाजों को अधिक से अधिक गेंद खेलने पर मजबूर किया जा सके।

  • 8:50 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    एडिलेड में मौसम पूरी तरह से साफ

    एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर शुरू होगा और अभी वहां मौसम पूरी तरह से साफ है जिसमें मैदान पर अच्छी धूप देखने को मिल रही है।

  • 8:19 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों से सभी को उम्मीदें

    एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल का पहला सेशन दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है, ऐसे में भारतीय टीम की नजरें एकबार फिर से जसप्रीत बुमराह पर रहने वाली हैं, जिनसे शुरुआती ओवर्स में विकेट की उम्मीद होगी। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अपनी पहली पारी में उस्मान ख्वाजा के रूप में सिर्फ एक विकेट गंवाया है।

  • 8:18 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    पहला दिन मिचेल स्टार्क ने दिखाया गेंद से कमाल

    एडिलेड ओवल के स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी का कमाल देखने को मिला जिन्होंने 48 रन देकर 6 विकेट हासिल करने के साथ टीम इंडिया की पहली पारी को 180 के स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका अदा की।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement